Tuesday, December 24, 2024
              Homeछत्तीसगढ़कोरबारेलवे फाटक उठाते समय अचानक टूटकर गिरा... लोग ट्रैक पार कर रहे...

              रेलवे फाटक उठाते समय अचानक टूटकर गिरा… लोग ट्रैक पार कर रहे थे, तभी हुआ बड़ा हादसा, मची अफरा-तफरी

              BILASPUR: बिलासपुर में रेलवे की एक बड़ी लापरवाही सामने आई है। रेलवे ट्रैक पर मालगाड़ी गुजरने के बाद जैसे ही बैरियर उठा फिर अचानक उसका रेलिंग टूट कर नीचे गिर गया। इस हादसे में फाटक पार कर रहे लोग बाल-बाल बच गए। बैरियर उनके ऊपर गिरता तो बड़ा हादसा हो सकता था। पूरा मामला तारबाहर फाटक का है।

              दरअसल, तारबाहर रेलवे फाटक हमेशा बंद रहता है, जिसके कारण यहां से गुजरने वाले लोगों की भीड़ लगी रहती है। आउटर के इस लाइन में मालगाड़ियां गुजरती है और गाड़ी पार होने पर बैरियर खुलता है। रोज की तरह मंगलवार की शाम को भी फाटक बंद था। इस दौरान वहां से मालगाड़ी गुजर रही थी, जिसके कारण बैरियर के दोनों तरफ ट्रैक पार करने के लिए लोगों की भीड़ लगी थी। मालगाड़ी गुजरने के बाद बैरियर खुल कर ऊपर उठ गया। इतने में लोग ट्रैक पार करने लगे। तभी अचानक ऊपर उठा हुआ बैरियर टूट कर नीचे गिरने लगा, जिसे देखकर लोग अपनी-अपनी गाड़ी छोड़कर इधर, उधर भागने लगे। इसके चलते वहां अफरातफरी मच गई। देखते ही देखते बैरियर टूटकर नीचे गिर गया। हालांकि, इस हादसे में किसी को चोंट नहीं लगी। लेकिन, बैरियर किसी के ऊपर गिरता तो बड़ा हादसा हो सकता था।

              पटरी पार कर रहे थे लोग, तभी टूट गया बैरियर।

              पटरी पार कर रहे थे लोग, तभी टूट गया बैरियर।

              मैंटेनेंस नहीं होने के कारण टूटकर गिरा बैरियर
              तारबाहर में रेल हादसा होने के बाद आधी तरफ अंडर ब्रिज बनाया गया है। वहीं, आउटर के एक लाइन को छोड़ दिया गया है, जहां लोगों की मांग और आंदोलन के बाद अंडरब्रिज बनाने का काम चल रहा है। इस बीच रेलवे के मैटेंनेंस विभाग ने बैरियर पर ध्यान नहीं दिया। लंबे समय से बैरियर का मैंटेनेंस नहीं किया गया है, जिसके कारण बैरियर टूट गया। इस हादसे से रेलवे की बड़ी लापरवाही सामने आई है।

              यहीं हुआ था हादसा, 17 लोगों की गई थी जान
              साल 2011 में तारबाहर फाटक के पास बड़ा हादसा हो गया था। दरअसल, यह फाटक अक्सर बंद रहता था, जिसके कारण लोग फाटक बंद होने के बाद भी पटरी पार करते थे। उस समय भी लोगों की भीड़ पटरी पार कर रही थी। तभी मालगाड़ी का संटिंग हो रहा था। जिस ट्रैक पर लोग खड़े थे, उसी ट्रैक पर अचानक ट्रेन आ गई थी, जिससे करीब 30 लोग ट्रेन की चपेट में आ गए। इस हादसे में 17 लोगों की मौत हो गई थी, जिसके बाद यहां अंडरब्रिज बनाया गया।




                    RELATED ARTICLES
                    - Advertisment -

                          Most Popular