Sunday, November 24, 2024
Homeछत्तीसगढ़कोरबाशादी के दो दिन पहले युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या... तनाव...

शादी के दो दिन पहले युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या… तनाव में उठाया कदम; मोबाइल जब्त, कॉल डिटेल के आधार पर जांच शुरू

बेमेतरा: घर में शादी की तैयारी पूरी हो चुकी थी। सभी रिश्तेदार भी पहुंच चुके थे। शुक्रवार को युवक की चुलमाटी यानी तेल का कार्यक्रम होना था। उसके पहले ही युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना नवागढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम ढनढनी की है। जहां एक 22 वर्षीय युवक ने शादी के दो दिन पहले ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना शुक्रवार की सुबह करीब 4 बजे की बताई जा रही है। जिस घर में शादी के मंडप से दूल्हे की बारात निकलनी थी, वहां से युवक की अर्थी निकली। नवागढ़ थाना प्रभारी अजय सिन्हा ने बताया कि मृतक सुरेन्द्र पिता जयप्रकाश साहू (22) ग्राम ढनढनी का रहने वाला था। युवक के घर शादी की तैयारी चल रही थी। 23 अप्रैल को मृतक की बारात का कार्यक्रम था। प्रारंभिक जांच में मृतक के मोबाइल में एक अनजान नंबर से मैसेज आया है। जिसमें युवती से शादी नहीं करने के लिए धमकी दे रहा था, साथ ही युवक के नाम से सुसाइड कर लेने की धमकी दी थी।

इससे सुरेन्द्र घबरा गया। उन्होंने बताया कि गुरुवार की रात में ही घर से थोड़ी दूर गांव के तालाब किनारे बरगद के पेड़ पर नाइलोन की रस्सी से फांसी लगा जान दे दी। सुबह जब ग्रामीण घूमने के लिए निकले तो सड़क किनारे स्थित बरगद के पेड़ पर युवक की लाश को लटकते देखा। ग्रामीणों ने इसकी सूचना परिजनों को दी।

कोटवार ने थाने में घटना की सूचना दी। पुलिस ने पंचनामा के बाद शव को उतारकर पोस्टमार्टम के लिए सीएचसी नवागढ़ भेजा। पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।

रात में पिता ने दी थी युवक को समझाइश

मृतक के परिजनों ने फोन कर धमकी देने वाले अज्ञात युवक पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया है। मृतक के पिता जयप्रकाश साहू ने बताया कि मामले की जानकारी लगने पर शुक्रवार की रात 10 बजे सुरेन्द्र को समझाकर अपने कमरे में सोने चला गया। करीब 1.30 बजे लघुशंका के लिए उठा था। उस समय भी बेटे के मोबाइल में किसी व्यक्ति का फोन आया था। जिस पर टेंशन नहीं लेने की समझाइश दी थी। सुबह परिजनों से मामले को लेकर बात करने कहा और सोने चला गया।

मृतक का मोबाइल जब्त, कॉल डिटेल के आधार पर जांच शुरू

नवागढ़ थाना प्रभारी अजय सिन्हा ने बताया कि मृतक डीजे बजाने का काम करता था। 16 फरवरी को युवक की सगाई हुई थी। मृतक के तीन भाई थे। जिसमें वह सबसे बड़ा था। श्री सिन्हा ने बताया कि मृतक के मोबाइल को जब्त कर लिया गया है। कॉल डिटेल निकाला जा रहा है। जांच के बाद मामले में जो भी दोषी पाया जाता है, उसके आधार पर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

शादी नहीं करने की बात कहकर देता था धमकी
मृतक के पिता जयप्रकाश ने बताया कि मृतक के पिता ने बताया कि सगाई के बाद से अंजान युवक बेटे के मोबाइल में बार- बार कॉल कर शादी नहीं करने की धमकी देता था। इस मामले की जानकारी युवती के परिजनों को भी दी थी। अंजान युवक का मोबाइल नंबर भी दिए थे। एक दो दिन में सभी के साथ बैठक कर शादी पर फैसला होना था। फिलहाल पुलिस परिजन से भी मामले में चर्चा करेगी। मृतक के पिता जयप्रकाश ने बताया कि मृतक के पिता ने बताया कि सगाई के बाद से अंजान युवक बेटे के मोबाइल में बार- बार कॉल कर शादी नहीं करने की धमकी देता था। इस मामले की जानकारी युवती के परिजनों को भी दी थी। अंजान युवक का मोबाइल नंबर भी दिए थे। एक दो दिन में सभी के साथ बैठक कर शादी पर फैसला होना था। फिलहाल पुलिस परिजन से भी मामले में चर्चा करेगी।




RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular