Saturday, August 23, 2025

ब्लैकमेलिंग से परेशान छात्र ने किया सुसाइड… युवती ने वीडियो कॉल में न्यूड होकर बात की, फिर नाबालिग से पैसे भी वसूले

RAIGARH: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में ब्लैकमेलिंग से परेशान छात्र ने जहर खाकर खुदकुशी कर ली है। सोशल मीडिया के जरिए वो किसी लड़की के संपर्क में आया था। जिसके बाद लड़की ने उसे न्यूड वीडियो कॉल किया था। इसके बाद लड़की ने छात्र के साथ उसका वीडियो बना लिया था। इसी वीडियो के सहारे छात्र को परेशान किया जा रहा था। जिसके चलते उसने जान दे दी है। मामला पुसौर थाना क्षेत्र का है।

बताया जा रहा है कि छात्र ने इसी साल 12वीं की परीक्षा दी थी। इसके बाद से वह घर पर ही रहा था। उसके पिता कोटवार हैं। 17 साल का छात्र कुछ दिन पहले ही लड़की के संपर्क में आया था। बातचीत के दौरान ही उसका वीडियो बनाया गया था।

आरोपी बोला-लड़की ने की है शिकायत

जानकारी मिली है कि छात्र को किसी अनजाने नंबर से फोन आने शुरू हो गए थे। उस तरफ से कहा जा रहा था कि तुमने लड़की से वीडियो कॉल पर अश्लील हरकत की है। हमें उस लड़की ने शिकायत की है। हम पुलिस वाले हैं। हम तुम्हारे पिता को बता देंगे। हां यदि तुम पैसे दोगे तो हम किसी को नहीं बताएंगे।

पैसे भी वसूले

इस फोन के बाद से ही छात्र परेशान रहने लगा था। डर के मारे उसने अपने पिता के खाते से 2 बार में 2 हजार और 1100 रुपए भी ट्रांसफर कर दिए। इसके बावजूद आरोपियों ने उसे तंग करना बंद नहीं किया। इस बीच आरोपी ने छात्र के पिता को भी इस बात की जानकारी दे दी। तब छात्र के पिता ने कहा था कि मेरे बेटा ऐसा कर ही नहीं सकता।

खेत पर मिला था छात्र

उधर, छात्र ने 5 अप्रैल को जहर खा लिया। आस-पास के लोगों ने खेत पर पड़ा हुआ उसे देखा था। जिसके बाद पास के अस्पताल में नाबालिग को भर्ती कराया गया। यहां से उसकी हालत को देखते हुए छात्र को रायपुर के मेकाहारा अस्पताल भेजा गया था। यहां इलाज के दौरान 14 अप्रैल को छात्र की मौत हो गई।

हत्यारों को मिले सजा

बेटे के मौत के बाद से परिजन परेशान थे। उन्होंने बदनामी के डर से पहले तो पुलिस को नहीं बताना ही ठीक समझा। मगर अब उन्होंने पुलिस से शिकायत करने की बात कही है। नाबालिग के पिता ने बताया कि मेरे बेटा तो चला गया है। उसका मृत्यू प्रमाण पत्र नहीं मिला है। इसलिए पुलिस ने केस दर्ज नहीं किया है। हम चाहते हैं कि मेरे बेटे के हत्यारों को कड़ी से कड़ी सजा मिले।

खुद लगाएंगे जोर

इस मामले में सीएसपी अभिनंद उपाध्याय ने बताया कि वे स्वयं इस प्रकार के ब्लैकमेलिंग करने वालों के खिलाफ गंभीर धाराओं के तहत मामला दर्ज करके उन्हें पकड़ने के लिये जोर लगायेंगे। आज ही पुसौर थाने से संपर्क किया गया है, चूंकि लड़के की मौत रायपुर में हुई है तो वहां से जीरो में कायमी दर्ज की गई है। जिसका आना अभी बाकी है। उसके बाद इस पूरे मामले में कार्रवाई की जाएगी।

बातचीत के दौरान सीएसपी ने कहा कि जिस नंबर से ब्लैकमेलिंग हुई है, उसे खोजकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। परिवार वालों को कहा गया है कि फोन से कोई भी चीज डिलीट न करें। जिस नंबर से काॅल और पैसों का लेनदेन हुआ है वह हमारे लिये महत्वपूर्ण है।



                          Hot this week

                          रायपुर : छत्तीसगढ़ के धान ने आकर्षित किया उज्बेकिस्तान के वैज्ञानिकों को

                          इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर एवं डेनाऊ इंस्टीट्यूट ऑफ...

                          KORBA : आदि कर्मयोगी अभियान अंतर्गत 17 सितंबर से 02 अक्टूबर तक चलेगा विशेष सेवा अभियान

                          जनजातीय बाहुल्य क्षेत्रों में होगा आयोजनकोरबा (BCC NEWS 24):...

                          रायपुर : प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि भरतलाल के लिए बनी सहारा

                          रायपुर: केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना...

                          रायपुर : प्रदेश में अब तक 783.0 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज

                          रायपुर: छत्तीसगढ़ में 1 जून से अब तक 783.0...

                          Related Articles

                          Popular Categories