Monday, November 25, 2024
Homeछत्तीसगढ़कोरबा45 मवेशियों के साथ तस्कर धरे गए... छत्तीसगढ़ से हैदराबाद के बूचड़खाने...

45 मवेशियों के साथ तस्कर धरे गए… छत्तीसगढ़ से हैदराबाद के बूचड़खाने लेकर जा रहे थे आरोपी, ग्रामीणों ने पकड़कर की जमकर पिटाई

जांजगीर-चांपा: जिले के ग्राम धरदेई से हैदराबाद के बूचड़खाने ले जा रहे 45 मवेशियों से भरे कंटेनर को पुलिस ने जब्त किया है, साथ ही 2 आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है। मामला शिवरीनारायण थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के अनुसार, दोनों आरोपी मोहन बीडी (25 वर्ष) और रविराज (26 वर्ष) ग्राम बिदरे केमबालु हासन चन्नारायापटना कर्नाटक के रहने वाले हैं। दोनों जांजगीर-चांपा जिले के धरदेई गांव में आवारा पशुओं को ले जाने के लिए आए हुए थे। उन्होंने 45 आवारा पशुओं को कंटेनर में डाला और उन्हें हैदराबाद के बूचड़खाने ले जाने के लिए रवाना हुए। इसी बीच गांववालों की नजर मवेशियों से भरे कंटेनर पर पड़ गई।

मामला शिवरीनारायण थाना क्षेत्र का है।

मामला शिवरीनारायण थाना क्षेत्र का है।

गांववालों ने कंटेनर को चेक किया, तो उसमें मवेशी भरे हुए मिले। जिसके गांववालों ने ड्राइवर मोहन बीडी और रविराज से इसके बारे में पूछा। उन्होंने मवेशियों को बूचड़खाने ले जाना बताया। जिस पर लोगों ने दोनों की जमकर पिटाई कर दी। मारपीट के दौरान दोनों आरोपियों ने इस मामले में गांव के ही एक व्यक्ति के शामिल होने की भी बात कही। ग्रामीणों ने घटना के बारे में पुलिस को सूचना दी।

ग्रामीणों ने मवेशियों से भरे कंटेनर के साथ आरोपियों को पकड़कर पुलिस को सूचना दी।

ग्रामीणों ने मवेशियों से भरे कंटेनर के साथ आरोपियों को पकड़कर पुलिस को सूचना दी।

सूचना मिलने के बाद मौके पर शिवरीनारायण पुलिस संतोषी मंदिर के पास पहुंची और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने कंटेनर में भरे 45 मवेशियों को छुड़ाया। शिवरीनारायण पुलिस ने दोनों युवकों से पूछताछ की, जिसमें उन्होंने मवेशी तस्करी करने की बात स्वीकार की है। दोनों आरोपियों पर पशु क्रूरता अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है।

कंटेनर से 45 मवेशियों को रेस्क्यू किया गया।

कंटेनर से 45 मवेशियों को रेस्क्यू किया गया।

लंबे समय से चल रहा तस्करी का खेल

शिवरीनारायण थाना क्षेत्र में लंबे समय से पशु तस्करी का खेल फल-फूल रहा है। इससे पहले भी अकलतरा थाना क्षेत्र के एनएच- 49 पर मवेशियों की तस्करी की जा रही थी। यहां ट्रक के अंदर 20 भैंसों को भरकर अन्य राज्य के बूचड़खाने ले जाया जा रहा था, जिन्हें टोला प्लाजा के पास से छुड़ा लिया गया था। हालांकि आरोपी ट्रक चालक फरार हो गया था।




RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular