Thursday, September 18, 2025

करंट लगने से व्यक्ति की मौत… दीदी-जीजा के घर आया था काम की तलाश में, डिश टीवी की छतरी सेट करते वक्त हादसा

कोरबा: जिले के अयोध्यापुरी में 33 केवी लाइन की चपेट में आकर एक युवक की मौत हो गई। डिश टीवी की छतरी सेट करते वक्त वो करंट की चपेट में आकर बुरी तरह से झुलस गया। उसे आनन-फानन में एनटीपीसी हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां जांच के बाद डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मामला दर्री थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक, नगर पालिक निगम के अयोध्यापुरी वार्ड के अंतर्गत रिहायशी इलाके में ये घटना हुई। बेमेतरा जिले का निवासी 27 वर्षीय दिलहरण पाटले मजदूरी के लिए कोरबा जिले में आया हुआ था। कोरबा में उसके दीदी-जीजाजी रहते हैं। शुक्रवार को दोस्तों के साथ वह नहाने के लिए गया था।

युवक करंट लगने के बाद नीचे गिर पड़ा, आवाज सुनकर आसपास के लोग वहां पहुंचे।

युवक करंट लगने के बाद नीचे गिर पड़ा, आवाज सुनकर आसपास के लोग वहां पहुंचे।

वहां से लौटने के बाद दिलहरण घर के ऊपर डिश टीवी की छतरी को सेट करने के लिए सीढ़ी पर चढ़ा हुआ था। उसी दरम्यान 33kv इलेक्ट्रिक लाइन से उसका हाथ स्पर्श हो गया। जोर के झटके और आवाज के साथ वो नीचे आ गिरा। आवाज सुनकर आसपास के लोग यहां पहुंचे, तो युवक नीचे गिरा हुआ था। लोग उसे लेकर एनटीपीसी हॉस्पिटल जमनी पाली पहुंचे, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

घर की छत के ऊपर डिश टीवी लगाते वक्त 33 केवी लाइन से हाथ छू गया।

घर की छत के ऊपर डिश टीवी लगाते वक्त 33 केवी लाइन से हाथ छू गया।

घटना की सूचना लोगों ने दर्री पुलिस को दी। पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया है और आगे की जांच में जुट गई है। दर्री थाना प्रभारी विवेक शर्मा ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में 174 सीआरपीसी के अंतर्गत मर्ग कायम किया है। पंचनामा के साथ आगे की कार्रवाई की जा रही है।

युवक के शव को पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंपा गया।

युवक के शव को पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंपा गया।

जानकारी मिली है कि इससे पहले भी इस इलाके में 33 केवी लाइन की चपेट में आकर कई लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। इतना सब होने के बाद भी बिजली विभाग इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है और लगातार लापरवाही के कारण लोग अपनी जान से हाथ धो रहे हैं। पुलिस ने बताया कि पोस्टमॉर्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया है। मृतक की शादी को महज 3 साल हुए हैं और उसकी 9 महीने की एक बच्ची है। युवक अपने गृहग्राम से दीदी-जीजा के घर काम की तलाश में आया था। वहीं पत्नी और बच्चे गांव में हैं।



                                    Hot this week

                                    रायपुर : नो वर्क-नो पे और सर्विस ब्रेक की होगी कार्यवाही

                                    कलेक्टर कोरबा ने ज्वाइनिंग न देने वाले शिक्षकों को...

                                    रायपुर : कृषि मंत्री रामविचार नेताम का 18 व 19 सितंबर को गुजरात प्रवास पर रहेंगे

                                    ‘राइजिंग एग्री समिट‘ में होंगे शामिलरायपुर: छत्तीसगढ़ के कृषि...

                                    Related Articles

                                    Popular Categories