Tuesday, December 30, 2025

              ट्रेनों की बिगड़ी चाल… इंटरसिटी 9, आजाद हिंंद 10 घंटे लेट; जनशताब्दी व बरौनी 3 से 4 घंटे देरी से पहुंची

              राजनांदगांव: ट्रेनों की लेट लतीफी यात्रियों को फिर हलाकान कर रही है। शनिवार को रायपुर की दिशा में जाने वाली इंटरसिटी 9 घंटे लेट पहुंची तो वहीं आजाद हिंद करीब 10 घंटे विलंब से पहुंची। इंटरसिटी का राजनांदगांव रेलवे स्टेशन में आगमन समय सुबह 9: 42 बजे का है लेकिन यह गाड़ी शाम को 7.30 बजे पहुंची।

              वहीं आजाद हिंद का आगमन समय दोपहर करीब 1.17 बजे है इस ट्रेन के रात 11.45 बजे तक राजनांदगांव स्टेशन में आने की सूचना डिस्प्ले बोर्ड में प्रदर्शित की जा रही थी। शनिवार को सुबह आने वाली ट्रेनों के शाम और देर रात आने के कारण यात्री परेशान रहे तो वहीं कुछ यात्रियों को दूसरी ट्रेनें एवं दुर्ग, भिलाई, रायपुर तक जाने निजी वाहन एवं बसों का सहारा लेना पड़ा।

              लंबे समय बाद ट्रेनों की टाइमिंग वापस पटरी पर लौटी थी जो फिर उतर गई है। ट्रेनों की चाल बिगड़ने के कारण यात्रियों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कुछ माह पहले भी यही स्थिति थी लेकिन हालही के दिनों में इंटरसिटी, जनशताब्दी जैसी ट्रेनों की टाइमिंग में सुधार हुआ था अब फिर एक बार इन ट्रेनों की चाल बिगड़ गई है। इसकी वजह से यात्री परेशान होने लगे हैं। टिकट भी कैंसिल कराने पहुंच रहे हैं।

              देरी से पहुंची इन ट्रेनों ने किया हलाकान

              शनिवार को रायपुर की दिशा में जाने वाली छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस 3 घंटे लेट, गोंदिया झारसुगड़ा 2 घंटे, गोंदिया रायपुर 2 घंटे, इंटरसिटी 9 घंटे, आजाद हिंद 10 घंटे, पूरी एक्सप्रेस ढाई घंटे, मुंबई-हावड़ा मेल 2 घंटे, शालीमार डेढ़ घंटे, हावड़ा सुपरफास्ट करीब 1 घंटे विलंब से पहुंची। वहीं दूसरी तरफ गोंदिया की दिशा में जाने वाली ट्रेनों में हटिया-पूणे 2 घंटे, सिकंदराबाद 3 घंटे, मुंबई-एलटीटी 2 घंटे, मेल 2 घंटे, जन शताब्दी करीब ढाई घंटे, आजाद हिंद 4 घंटे, बरौनी- गोंदिया 3 घंटे, जेडी 1 घंटे विलंब से पहुंची।

              रेलवे ट्रैक पर फिर बढ़ा मालगाड़ियों का दबाव

              रेलवे द्वारा तीसरी एवं चौथी लाइन का निर्माण किया जा रहा है। इसके अलावा रायपुर मंडल के आसपास भी मेंटनेंस कार्य की सूचना रेलवे द्वारा दी गई थी। लेकिन इन दिनों रेलवे ट्रैक एवं स्टेशन में फिर से मालगाड़ियों का दबाव देखने को मिल रहा है। यही कारण है कि यात्री ट्रेनें लेट हो रही है। इसके अलावा यात्री गाड़ियों को आउटर इलाकों में रोके जाने की शिकायतें भी सामने आ रही है। इधर राजनांदगांव रेलवे स्टेशन में ज्यादातर ट्रेनों को प्लेटफार्म 1 पर लेने के कारण गोंदिया की दिशा में जाने वाली ट्रेनों को गौरी नगर रेलवे क्रॉसिंग के पहले रोका जा रहा है।


                              Hot this week

                              रायपुर : पीएम-उषा मद में अनियमितता पर शासन का सख्त रुख

                              लोहराकोट कालेज के प्राचार्य और पिथौरा कॉलेज के चार...

                              रायपुर : डिजिटल टोकन से आसान हुई धान खरीदी, किसानों को मिल रहा सीधा लाभ

                              सीमांत किसान ज्ञानेश्वर वैष्णव ने पारदर्शी व्यवस्था की सराहना...

                              रायपुर : डिजिटल टोकन से बदली धान खरीदी की तस्वीर

                              सर्वाधिक समर्थन मूल्य से किसान बन रहे आत्मनिर्भरकिसान तुहंर...

                              रायपुर : रेत के अवैध उत्खनन व परिवहन के 543 प्रकरण दर्ज

                              रायपुर: बालौदाबाजार जिले में अवैध रेत उत्खनन एवं परिवहन...

                              Related Articles

                              Popular Categories