Thursday, September 18, 2025

CG में भीषण सड़क हादसा, 10 लोगों की मौत… शादी में शामिल होने जा रहे थे एक ही परिवार के लोग; ट्रक ने मारी टक्कर

BALOD: छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में हुए भीषण सड़क हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई है। ये सभी एक ही परिवार के लोग हैं। जो शादी समारोह में शामिल होने के लिए बोलेरो से जा रहे थे। रास्ते में ट्रक ने गाड़ी को टक्कर मार दी। जिसके चलते मौके पर ही सभी की मौत हो गई। हादसा पुरुर चौकी क्षेत्र में हुआ है।

जानकारी के मुताबिक, धमतरी जिले के रुद्री थाना क्षेत्र के सोरेम गांव का साहू परिवार कांकेर के चरामा मरकाटोला शादी कार्यक्रम में जा रहा था। ये बुधवार रात को करीब 9.30 बजे के आस-पास नेशनल हाईवे-30 पर बालोद के जगतरा पहुंचे थे। इसी दौरान सामने से आ रहे ट्रक ने बोलेरो को टक्कर मार दी। हादसा इतना जबरदस्त था कि मौके पर ही एक बच्ची, 5 महिला और 4 पुरुष की मौत हो गई।

भीषण हादसे में एक मासूम बच्ची की भी मौत हो गई है।

भीषण हादसे में एक मासूम बच्ची की भी मौत हो गई है।

एक बच्ची घायल, रायपुर रेफर

हादसे में एक बच्ची घायल है। घटना के बाद हाईवे से गुजर रहे लोगों की सूचना पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। फिर सभी को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। साथ ही घायल बच्ची को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया था। जहां से उसकी हालत को देखते हुए उसे रायपुर रेफर कर दिया गया है। उसकी हालत बेहद गंभीर बनी हुई है।

हादसा इतना जबरदस्त था कि एक पुरुष का सिर कटकर अलग हो गया। पास बैठी महिला रो रही थी।

हादसा इतना जबरदस्त था कि एक पुरुष का सिर कटकर अलग हो गया। पास बैठी महिला रो रही थी।

पुलिस मामले की जांच कर रही है। देर रात होने के कारण मृतकों के नाम सामने नहीं आ सके थे। पुलिस ने परिजनों को भी सूचना दे दी है। वहीं ट्रक के संबंध में भी अधिक जानकारी सामने नहीं आई है।

मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर दुख जताया है।

मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर दुख जताया है।

सीएम ने जताया दुख

हादसे को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दुख जताया है। उन्होंने देर रात ट्वीट कर लिखा- ईश्वर दुर्घटना में दिवंगत आत्माओं को शांति एवं उनके परिवारजनों को हिम्मत दे। घायल बच्ची के स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।



                                    Hot this week

                                    Related Articles

                                    Popular Categories