Tuesday, August 26, 2025

हनुमान मंदिर में चोरी… चांदी का छत्र, मुकुट और दान पेटी पर हाथ साफ, आरोपी की गिरफ्तारी के लिए CCTV फुटेज खंगाल रही पुलिस

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: जिले के केड़िया बाड़ा स्थित हनुमान मंदिर में बुधवार को अज्ञात चोर ने चांदी के छत्र, मुकुट और दान पेटी में रखे पैसों पर हाथ साफ कर दिया। चोरी की जानकारी मिलते ही ग्रामीण पेंड्रा थाना पहुंचे और अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया। फिलहाल पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है।

मंदिर कमेटी के सदस्य अविचल अग्रवाल ने बताया कि सुबह जब मंदिर खोलने का समय हुआ, तो अंदर सब बिखरा हुआ मिला। घटनास्थल को देखकर ऐसा लगता है जैसे आरोपी को अंदर रखे चांदी के छत्र, मुकुट और दान पेटी में रखे पैसों की पूरी जानकारी थी। सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दे रहा है कि आरोपी बुधवार सुबह 4 बजकर 13 मिनट पर अपनी बाइक से हनुमान मंदिर पहुंचा और 4 बजकर 21 मिनट पर चोरी की वारदात को अंजाम दिया।

4 बजकर 21 मिनट पर चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया।

4 बजकर 21 मिनट पर चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया।

चोरी की पूरी घटना पास में ही लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। गौरतलब है कि केड़िया बाड़ा में स्थित हनुमान मंदिर हजारों लोगों की आस्था का केंद्र है। मंदिर में मंगलवार और शनिवार को बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने के लिए पहुंचते हैं। इसलिए चोरी की घटना से लोगों में भी आक्रोश है।

केड़िया बाड़ा में स्थित हनुमान मंदिर हजारों लोगों की आस्था का केंद्र है, इसलिए चोरी की घटना से लोग आक्रोशित हैं।

केड़िया बाड़ा में स्थित हनुमान मंदिर हजारों लोगों की आस्था का केंद्र है, इसलिए चोरी की घटना से लोग आक्रोशित हैं।

वहीं घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस आरोपी की तलाश के लिए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को खंगाल रही है। ग्रामीणों ने जल्द से जल्द आरोपी को पकड़ने की मांग की है। 10 दिन पहले भी गौरेला के गुरुकुल परिसर से कुछ ही दूरी पर मेन रोड पर स्थित शिव मंदिर में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था। इसकी रिपोर्ट भी गौरेला थाने में दर्ज कराई गई थी, लेकिन अब तक आरोपी गिरफ्त से बाहर हैं। लगातार चोरी की बढ़ती घटनाओं ने लोगों के साथ-साथ पुलिस विभाग की भी नींद उड़ाकर रख दी है।



                          Hot this week

                          रायपुर : युक्तियुक्तकरण से परसदा स्कूल में शिक्षक पदस्थ

                          रायपुर: कोरबा जिले के पाली ब्लॉक के ग्राम परसदा...

                          रायपुर : 51 हजार की मदिरा एवं 4 लाख वाहन जब्त, एक आरोपी गिरफ्तार

                          रायपुर: दुर्ग जिले के आबकारी विभाग की वृत्त-भिलाई क्रमांक-03...

                          रायपुर : बांस आभूषण एवं शिल्पकला निर्माण पर कार्यशाला का आयोजन

                          कमार और बसोड़ परिवारों की आय में होगी वृद्धिरायपुर:...

                          रायपुर : बलौदाबाजार वनमण्डल में अवैध शिकारियों पर कार्यवाही

                          चीतल मांस सहित दो आरोपी गिरफ्तार, एक फराररायपुर: मुख्यमंत्री...

                          Related Articles

                          Popular Categories