Tuesday, January 14, 2025
              Homeछत्तीसगढ़कोरबाकोरबा: वेव्ह पूल 7 मई से होगा संचालित, पढ़िए क्या रहेगी टाइमिंग….

              कोरबा: वेव्ह पूल 7 मई से होगा संचालित, पढ़िए क्या रहेगी टाइमिंग….

              कोरबा (BCC NEWS 24): निगम के विवेकानंद उद्यान स्थित वेव्ह पूल को 07 मई रविवार से वेव्ह पूल का संचालन प्रारंभ कर दिया जाएगा, जहॉं पर आमजन पहुंचकर वेव्ह पूल में कृत्रिम समुद्री लहरों का आनंद उठा सकेंगे। सी.एस.ई.बी. चौक के समीप स्थित नगर पालिक निगम कोरबा के विवेकानंद उद्यान का वेव्ह पूल को 07 मई रविवार से संचालित कर आम लोगों के लिए उपलब्ध कराने की तैयारी निगम द्वारा कर ली गई है। सप्ताह में दो दिन बुधवार एवं रविवार को सुबह 09 बजे से 10.30 बजे तक महिलाएं व परिवार के लिए तथा सुबह 10.30 बजे से 01.30 बजे तक केवल पुरूषों के लिए खुला रहेगा, जहॉं पर इस बढ़ती गर्मी के मौसम में लोग ठंडी व कृत्रिम समुद्री लहरों का आनंद उठा सकेंगे।




                        RELATED ARTICLES
                        - Advertisment -

                              Most Popular