Thursday, December 26, 2024
              Homeछत्तीसगढ़कोरबाकोरबा: जयसिंह अग्रवाल ने कोरबा ब्लॉक बूथ स्तर कार्यकर्ताओं की ली बैठक...

              कोरबा: जयसिंह अग्रवाल ने कोरबा ब्लॉक बूथ स्तर कार्यकर्ताओं की ली बैठक…

              कोरबा (BCC NEWS 24): जिला कांग्रेस कार्यालय में इन दिनों बैठकों का दौर चल रहा है। यहाँ प्रदेश से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक के नेता आकर कार्यकर्ताओं को रिचार्ज कर रहे हैं। कोरबा विधायक एवं राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल भी कार्यकर्ताओं को बीच-बीच में बैठक लेकर अपने क्षेत्रों में जनता के बीच जाकर उनकी सुन रहे हैं। इसी कड़ी में जयसिंह अग्रवाल ने कोरबा ब्लॉक के बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं की बैठक दिनदयाल मार्केट के पीली कोठी में ली और संगठन को और मजबूत करने का आव्हान किया।

              बैठक को सम्बोधित करते हुए जयसिंह अग्रवाल ने कहा कि कोरबा से हमें चौंथी बार भी चुनाव जीतना है, इसके लिए जनता का विश्वास बरकरार रखने के लिए हमारी तैयारी जारी रहना चाहिए। उन्होने बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं को भी रिचार्ज किया और कहा कि बूथ स्तर जब मजबूत होगा तो संगठन अपने आप मजबूत हो जाएगा। हमारे बूथ कार्यकर्ता रीढ़ की हड्डी हैं और कार्यकर्ताओं के बल पर ही चुनाव जीता जा सकता है। उन्होने कहा कि बूथ स्तर के कार्यकर्ता ही संगठन की नींव को मजबूती देते हैं। उन्होने कहा कि जबसे प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आई है, गांव से लेकर शहर खुशहाल हो गया है उन्होने बूथ कार्यकर्ताओं से आव्हान किया कि शासकीय योजनाओं से कोई वंचित ना रहे और शासकीय योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए सक्रिय रहें। उन्होने कहा कि कांग्रेस में सभी कार्यकर्ता एक सिपाही हैं और सामुहिक प्रयास से ही हम कोई भी जंग जीत सकते हैं।

              राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने कहा कि जोन, वार्ड व बुथ कमेटी बनाने में आपने बड़ी मेहनत की है फिर भी एक बार और समीक्षा कर लें और जहॉ कोई कमी दिख रही हो उसे एक सप्ताह के अंदर दुरूस्त कर लें। सांसद ज्योत्सना महंत ने कहा कि जब से प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी है तब से ही हमारी सरकार विभिन्न जनहितैषी योजनाओं का सफल संचालन करते आ रही है। अनेकों लोक कल्याण योजनाओं के माध्यम से लोगों के जीवन को बेहतर बनाने का कार्य हमारी सरकार कर रही है। राजीव गांधी किसान न्याय योजना, शाकम्भरी योजना, सिंचाई योजना, बागवानी मिशन, अन्त्योदय अन्न योजना, खाद्यान्न योजना, रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा), श्रद्धांजलि योजना, श्रमिक दुर्घटना सहायता योजना, मेधावी शिक्षा प्रोत्साहन योजना, सायकल सहायता योजना,  सिलाई मशीन सहायता योजना, सफाई कर्मचारी, ठेका श्रमिक, घरेलु महिला कामगार, हमाल श्रमिकों हेतु विभिन्न योजना, कन्या विवाह योजना, मातृत्व योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, सहारा योजना, तीरथ बरत योजना, निःशक्तजन हेतु अनेकों प्रोत्साहन योजना, स्वास्थ्य सहायता योजना, निःशुल्क पुस्तक, गणवेश योजना, हाफ बिजली बिल योजना, मितान योजना, वरिष्ठ मीडियाकर्मी सम्मान निधि योजना जैसी अनेकों जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से प्रदेशवासियों की सेवा में हमारी कांग्रेस सरकार लगी है।

              कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जिला कांग्रेस शहर अध्यक्ष श्रीमती सपना चौहान ने कहा कि सभी कार्यकर्ताओं से ही जिले में कांग्रेस मजबूत है और इसे बरकरार रखना जरूरी है। उन्होने कहा कि हमारे शहर विधायक जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरने के लिए हर प्रयास कर रहे हैं और आप को भी अपनी सक्रियता बनाये रखनी होगी। ग्रामीण जिला अध्यक्ष सुरेन्द्र प्रताप जायसवाल ने कहा कि हमारे बूथ स्तर के कार्यकर्ता संगठन के लिए रीढ़ की हड्डी हैं और यह जितनी मजबूत होगी संगठन भी उतना ही मजबूत होगा। हमारे सभी कार्यकर्ता समान हैं और संगठन में सबकी बराबर भागीदारी से ही हम चुनाव जीत सकते हैं।

              आयोजित कार्यक्रम में कोरबा जोन के वार्ड क्र. 01 एवं वार्ड क्र. 04 से वार्ड क्र. 12 तक के वार्ड कमेटी व बुथ कमेटी के पदाधिकारी व सदस्यगण उपस्थित थे। जहां उन्हें प्रशिक्षण दिया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से महापौर राजकिशोर प्रसाद, सभापति श्याम सुंदर सोनी, ब्लॉक अध्यक्ष संतोष राठौर, बुथ कमेटी अध्यक्ष श्रीकांत बुधिया, महिला कांग्रेस अध्यक्ष कुसुम द्विवेदी, वरिष्ठ कांग्रेस नेता सुरेश सहगल, हरीष परसाई, लक्ष्मी देवांगन, अवधेश सिंह ठाकुर, अर्चना उपाध्याय, रामसेवक अग्रवाल, नरेश वर्मा, महेश अग्रवाल, बिसाहू राम कुम्भकार, सेवादल अध्यक्ष प्रदीप पुरायणे, युवा कांग्रेस अध्यक्ष राकेश पंकज, सचिव सुनील निर्मलकर, एल्डरमेन बच्चु मखवानी, गीता गभेल, सनंददास दीवान, सुनीता तिग्गा, सुनील ठाकुर, राकेश चौहान, सत्य प्रकाश साहू, पार्षद संतोष लांझेकर, रूप सिंह, दिनेश सोनी, जोन अध्यक्ष शैलेष सोमवंशी, सत्येन्द्र वासन, नारायण कुर्रे, सुनील पाटले, ए.डी.जोशी, मनीषा अग्रवाल, नफीसा हुसैन, शमशाद बेगम, लक्ष्मी मरकाम, बच्चु मखवानी, मुकेश गोस्वामी, टेकराम श्रीवास, ओमप्रकाश वैष्णव, प्रशांत कुमार, नियाज खान, भीम चन्द्र, मनोहर केंवट, तृप्ति महंत, नंदराम सिदार, राजकुमार, सुरेश पटेल, भारतमणी, जीवन चौहान, वेदनायक, रवि डे, निर्मल साहू, दीपक महंत, अंकित श्रीवास्तव, नवरतन यादव, विनोद सोनकर, राकेश देवांगन, रवि पी सिंह, बनवारी पहुजा, भोला सोनी, अमरनाथ साहू, हिमांशु सिंह, बंटी शर्मा, मनोज पटेल, ओमप्रकाश महंत, गौरव राजवाड़े, आशीष गुप्ता, गीता महंत, इकबाल दयाला, केसर सिंह राजपूत, विशाल यादव, यश लाम्बा, धीरज अग्रवाल, कैलाश सोनी, रामशंकर राजवाड़े, विष्णु सेवय्या, अमर मेहरा, कमाल खान, राजेश गुप्ता, अनिरूद्ध सिंह, संतोष पटेल, गंगाराम बिंझवार, संजय पटेल, मणीशंकर चौहान, सुभम बंजारे, आबीद अली, शाकीन खान, ज्योतिदास दीवान, कमल रोहरा, निजामुद्दीन, मुस्लीम खान, एकता सिंह बनाफर, नितेश सिंह, आशीष दुबे, अमर प्रसाद, नरेश कुम्भकार, रामकुमार, युगल किशोर, प्रदीप सागर सहित अनेकों कांग्रेस पदाधिकारी उपस्थित थे।




                    RELATED ARTICLES
                    - Advertisment -

                          Most Popular