Thursday, July 3, 2025

कोरबा: सड़क हादसे में युवक की मौत… 2 युवक गंभीर रूप से घायल, तीनों दोस्त बाइक से गए थे शादी समारोह में शामिल होने

कोरबा: जिले के डूमरमुड़ा के पास सड़क हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई, वहीं उसके दो साथी घायल हो गए। घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है। मामला बांगो थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक, बांगो दलियामुड़ा निवासी 22 वर्षीय वासु नेताम और उसके दो दोस्त अमन और मोंटू तीनों एक ही बाइक पर सवार होकर किसी गांव में शादी समारोह में गए हुए थे। वहां से वापस लौटते वक्त उनकी बाइक को डूमरमुड़ा तुमान इलाके में एक तेज रफ्तार वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में मौके पर ही वासु नेताम की मौत हो गई, वहीं उसके दोस्त अमन और मोंटू गंभीर रूप से घायल हो गए।

घायल अमन का इलाज निजी अस्पताल में जारी।

घायल अमन का इलाज निजी अस्पताल में जारी।

सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया, वहीं मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया गया है। मृतक वासु के मामा रामकुमार नेताम ने बताया कि तीनों दोस्त बाइक पर सवार होकर शादी कार्यक्रम में गए थे, वापस लौटते समय हादसा हुआ। सिविल लाइन थाने में पदस्थ एएसआई राकेश गुप्ता ने बताया कि निजी अस्पताल से मिले मेमो के आधार पर शव का पंचनामा कर मृतक के परिजनों का बयान दर्ज किया गया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।


                              Hot this week

                              रायपुर: छत्तीसगढ़ में लंबित मामलों के निराकरण के लिए चलेगा “मध्यस्थता राष्ट्र के लिए” अभियान

                              उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश श्री न्यायमूर्ति रमेश सिन्हा...

                              कोरबा: शिक्षा हमारे जीवन की सबसे बड़ी पूंजी – मंत्री लखन लाल देवांगन

                              लमना में जिला स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव का किया...

                              रायपुर : युक्तियुक्तकरण से संबलपुर स्कूल में शिक्षकों की बहाली, पढ़ाई को मिली रफ्तार

                              पालक, विद्यार्थी और शिक्षक शिक्षा व्यवस्था में आए सुधार...

                              Related Articles

                              Popular Categories

                              spot_imgspot_img