Tuesday, August 26, 2025

छात्रा को कुत्ते ने काटा, मालिक पर केस… कोचिंग करने वाली स्टूडेंट बरामदे में खड़ी थी, मकान मालिक के डॉगी ने ही किया घायल

BILASPUR: बिलासपुर में कोचिंग कर रही एक छात्रा को कुत्ते ने काटकर घायल कर दिया। छात्रा अपने किराए के मकान में बरामदे पर खड़ी थी, तभी मकान मालिक के कुत्ते ने उसे दौड़ाकर काट दिया। इस मामले में पुलिस ने मकान मालिक के खिलाफ केस दर्ज किया है। मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है।

कटघोरा की रहने वाली वैशाली टंडन सिविल लाइन क्षेत्र के कुदुदंड में लालमन साहू के किराए के मकान में रहती है। वह यहां रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही है। शनिवार की देर शाम वह अपने रूम से निकल कर बरामदे में खड़ी थी। उसी समय मकान मालिक लालमन साहू का पालतू कुत्ता भौंकते हुए आया और वैशाली को दौड़ाकर हमला बोल दिया।

दौड़ाने पर बाहर गली की तरफ भागी छात्रा
मकान लालमन साहू ने पालतू कुत्ते को खोलकर छोड़ दिया था। वैशाली को देखकर कुत्ता भौंकते हुए दौड़ाने लगा, जिससे घबराई छात्रा भागते हुए बाहर निकल गई और गली में दौड़ने लगी। इतने में पीछा करते हुए कुत्ते ने उसके पैर में हमला बोल दिया, जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो गई। छात्रा की शिकायत पर पुलिस ने मकान मालिक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।



                          Hot this week

                          रायपुर : निर्माण विभागों के लंबित निरीक्षण प्रतिवेदनों की होगी एक सितंबर को समीक्षा

                          रायपुर: छत्तीसगढ़ शासन के निर्माण कार्यों से जुड़े विभिन्न...

                          रायपुर : राज्यपाल डेका का खैरागढ़ प्रवास

                          ग्राम चंदैनी में स्व-सहायता समूहों एवं हितग्राहियों से की...

                          Related Articles

                          Popular Categories