Tuesday, August 26, 2025

मोबाइल तोड़ने के विवाद में युवक की हत्या… पत्थर से कुचल कर आरोपी ने दोस्त को उतार दिया मौत के घाट

दुर्ग: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में मोबाइल तोड़ देने जैसे मामूली विवाद में एक युवक ने अपने ही दोस्त की निर्मम हत्या कर दी। हत्या करने के बाद आरोपी मौके पर फरार हो गया था। सूचना मिलते ही धमधा पुलिस ने घेराबंदी करके आरोपी को गिरफ्तार किया है। धमधा टीआई सोमेश बघेल ने बताया कि बुधवार सुबह उन्हें सूचना मिली की दारगांव में 20 वर्षीय युवक की पत्थर से कुचल कर हत्या कर दी गई है। पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। जानकारी लेने पर मृतक की पहचान निखिल बंजारे पिता उत्तम बंजारे निवासी दारगांव के रूप में हुई। लोगों ने बताया कि उसकी हत्या आरोपी मुकेश मिर्ची पिता मेहेतरु मिर्ची (23 साल) ने की है। निखिल और मुकेश दोनों दोस्त थे और साथ पीना खाना करते थे। मंगलवार रात भी दोनों गांव में बैठे थे। इसी दौरान उनके बीच किसी बात को लेकर बहस हुई। इस पर गुस्से में आकर निखिल ने मुकेश का मोबाइल तोड़ दिया। इससे दोनों के बीच काफी झगड़ा हुआ। बुधवार सुबह 8 बजे निखिल सुक्खी के घर के पास बैठा था। उसी दौरान मुकेश वहां पहुंचा रात की बात को झगड़ा करके मोबाइल देने की बात कहने लगा। निखिल ने मोबाइल देने से मना किया तो उसने पत्थर उठाकर उसके सिर में कई वार किए, जिससे उसकी वहीं पर मौत हो गई। इसके बाद आरोपी मौके से भाग गया।

स्ट्रेर पर पड़ा मृतक निखिल बंजारे का शव

स्ट्रेर पर पड़ा मृतक निखिल बंजारे का शव

घेराबंदी कर आरोपी को किया गिरफ्तार
सूचना मिलते ही आईपीएस अधिकारी प्रभात कुमार भी घटना स्थल पर पहुंचे। उन्होंने तुरंत पुलिस की टीम को आरोपी को पकड़ने के लिए लगाया। आरोपी अपने घर में छिपा हुआ था। इससे पहले की वो भागता पुलिस ने घेराबंदी करके उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि उसने मोबाइल तोड़ने का बदला लेने के लिए हत्या किया है।



                          Hot this week

                          रायपुर : 51 हजार की मदिरा एवं 4 लाख वाहन जब्त, एक आरोपी गिरफ्तार

                          रायपुर: दुर्ग जिले के आबकारी विभाग की वृत्त-भिलाई क्रमांक-03...

                          रायपुर : निर्माण विभागों के लंबित निरीक्षण प्रतिवेदनों की होगी एक सितंबर को समीक्षा

                          रायपुर: छत्तीसगढ़ शासन के निर्माण कार्यों से जुड़े विभिन्न...

                          रायपुर : राज्यपाल डेका का खैरागढ़ प्रवास

                          ग्राम चंदैनी में स्व-सहायता समूहों एवं हितग्राहियों से की...

                          Related Articles

                          Popular Categories