Saturday, April 27, 2024
Homeछत्तीसगढ़जगदलपुर: सचिन तेंदुलकर से दिव्यांग क्रिकेटर मड्डाराम को मिलाएंगे सांसद...

जगदलपुर: सचिन तेंदुलकर से दिव्यांग क्रिकेटर मड्डाराम को मिलाएंगे सांसद…

सालभर पहले क्रिकेट के धुरंधर खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर ने दंतेवाड़ा जिले के दिव्यांग क्रिकेट खिलाड़ी मड्डाराम कवासी के जज्बे को सलाम किया था। उन्होंने शारीरिक कमियों के बावजूद दोस्तों के साथ क्रिकेट खेल रहे मड्डाराम का वीडियो जारी कर कहा था कि उनके साहस और जज्बे से लोगों को प्रेरणा लेनी चाहिए। उस दौरान मड्डाराम को राष्ट्रीय स्तर पर लोग जानने लगे थे। 2 जनवरी 2020 को नववर्ष के शुरूवात में सचिन तेंदुलकर ने यह मार्मिक वीडियो जारी किया था। एक साल बाद सचिन रायपुर में खेलने आए हुए हैं।

सचिन तेंदुलकर से दिव्यांग क्रिकेटर मड्डाराम को मिलाएंगे सांसद

जगदलपुर। सालभर पहले क्रिकेट के धुरंधर खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर ने दंतेवाड़ा जिले के दिव्यांग क्रिकेट खिलाड़ी मड्डाराम कवासी के जज्बे को सलाम किया था। उन्होंने शारीरिक कमियों के बावजूद दोस्तों के साथ क्रिकेट खेल रहे मड्डाराम का वीडियो जारी कर कहा था कि उनके साहस और जज्बे से लोगों को प्रेरणा लेनी चाहिए। उस दौरान मड्डाराम को राष्ट्रीय स्तर पर लोग जानने लगे थे। 2 जनवरी 2020 को नववर्ष के शुरूवात में सचिन तेंदुलकर ने यह मार्मिक वीडियो जारी किया था। एक साल बाद सचिन रायपुर में खेलने आए हुए हैं। सचिन से मिलने की इच्छा गुरूवार को बस्तर सांसद दीपक बैज दंतेवाड़ा जिले के प्रवास में रहे जहां दंतेवाड़ा जिले के मदाड़ी से वापसी के दौरान गीदम रेस्ट हाउस में दिव्यांग क्रिकेटर मड्डाराम से उनकी मुलाकात हुई। मड्डाराम ने रायपुर जाकर सचिन तेंदुलकर से मिलने की इच्छा जाहिर की। रायपुर तक पहुंचने के लिए संसाधन की कमी बताई जिसे सुनने के बाद सांसद ने रायपुर तक पहुंचाने के लिए संसाधन उपलब्ध कराने का भरोसा दिलाया है। अब मड्डाराम को उम्मीद है कि वह क्रिकेट के जादुगर सचिन तेंदुलकर से रायपुर में मिल सकेंगे। जिस महान खिलाड़ी ने एक साल पहले उन्हें सलाम किया था उनसे मिलकर खुशी मिलेगी। सचिन ने भेजा था क्रिकेट किट मड्डाराम को प्रोत्साहित करने सचिन तेंदुलकर ने अपने हस्ताक्षरित बैट के साथ क्रिकेट किट भेजा था और उन्होंने कहा था इसी तरह खेलते रहा करो। दिव्यांग मड्डाराम का क्रिकेट के प्रति लगाव और बढ़ गया था और वह लगातार क्रिकेट खेलते रहता है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular