Tuesday, August 26, 2025

बीच सड़क पर धू-धूकर जलने लगी बोलेरो…. कांच लगवाने निकला था ड्राइवर, अचानक निकलने लगा धुआं, फिर कूदकर बचाई जान

BALODA BAZAR: बलौदाबाजार में चलती हुई बोलेरो गाड़ी में आग लग गई। ड्राइवर गाड़ी में कांच लगवाने के लिए जा रहा था। इसी दौरान रास्ते में यह हादसा हो गया। अचानक से गाड़ी से धुआं निकलने लग गया। देखते ही देखते गाड़ी में आग लग गई। जिसके बाद ड्राइवर ने किसी तरह से कूदकर जान बचाई है

यह हादसा शहर के अंबेडकर चौक के पास हुआ है। ड्राइवर गाड़ी लेकर किसी दुकान पर जा रहा था। उसी दौरान गाड़ी से अचानक धुआं निकलने लग गया। कुछ देर में गाड़ी धू-धूकर जलने लग गई। आस-पास के लोग सहम गए। उन्होंने तत्काल पुलिस को सूचना दी। मगर जिला मुख्यालय में फायर ब्रिगेड की गाड़ी नहीं होने के कारण गाड़ी मौके पर तत्काल नहीं पहुंच पाई।

इसके बाद शहर से 8 किलोमीटर दूर अमेर से गाड़ी मौके पर पहुंची। फिर करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आघ पर काबू पाया गया है। हादसे के बाद ड्राइवर काफी सहमा हुआ था। लोग भी काफी डर गए थे। आग लगने का कारण भीषण गर्मी और शॉर्ट सर्किट हो सकता है। शहर में पहले भी इस तरह की घटना हो चुकी है। इसके बावजूद शहर में फायर ब्रिगेड की व्यवस्था नहीं की जा रहा है।



                          Hot this week

                          रायपुर : छत्तीसगढ़ में ‘दीदी के गोठ’ रेडियो कार्यक्रम का प्रथम प्रसारण 31 अगस्त को

                          मुख्यमंत्री श्री साय बिहान के दीदियों से करेंगे संवादरायपुर:...

                          रायपुर : छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय में स्वतंत्रता दिवस पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले हुए सम्मानित

                          मुख्य न्यायाधीश श्री सिन्हा ने किया सम्मानितरायपुर: छत्तीसगढ़ उच्च...

                          Related Articles

                          Popular Categories