Sunday, July 13, 2025

कोरबा: राजस्व मंत्री द्वारा मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना के अंतर्गत टी.पी.नगर में हमर क्लीनिक का किया गया लोकार्पण…

कोरबा (BCC NEWS 24): मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना अंतर्गत निगम क्षेत्र में बनने वाले 29 हमर क्लीनिक योजना के तहत राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल द्वारा वार्ड क्र. 13 स्थित पन्द्रह ब्लाक भवन में हमर क्लीनिक जिसकी लागत 22.51 लाख रूपये है, उसका फीता काटकर जनहित में लोकार्पण किया गया। लोकार्पण के दरम्यान मान.मंत्री महोदय ने कहा कि मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना हमारे सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है, जो जन-जन तक उनके स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए सस्ते दरों पर महंगी दवाईयॉं जेनेरिक रूप में उपलब्ध करा रही है। इसके साथ ही मुफ्त में स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने का संकल्प हमारी सरकार का है। अब वार्डवासियों को दवा खरीदने के लिए दूसरे वार्ड में दूर नहीं जाना पडे़गा एवं यह सुविधा सभी को अब अपने वार्ड के अंदर ही प्राप्त हो सकेगी।

हमर क्लीनिक उद्घाटन समारोह में उपस्थित सी.एम.एच.ओ. श्री एस.एन.केशरी ने बताया कि पम्प हाउस क्षेत्र की कुल जनसंख्या लगभग 20 हजार के आसपास है, यहॉं के जनमानस की  स्वास्थ्य सेवा हेतु हमारी ओ.पी.डी. खुली रहेगी, जिसमें विभिन्न बीमारियों के इलाज के साथ अच्छे से अच्छे डॉक्टर एवं स्टाफ नर्सो की लगातार उपलब्धता बनी रहेगी।
इस अवसर पर महापौर श्री राजकिशोर प्रसाद की अध्यक्षता में लोकार्पण के दरम्यान अपने उद्बोधन में कहा कि वार्डवासियों को उनके वार्ड में ही हमर क्लीनिक माननीय राजस्व मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल के दिशा निर्देश पर खोले जाने तथा जनता को स्वास्थ्य सुविधा उनके वार्ड मे उपलब्ध होने पर सभी नागरिकों को बधाई दी।

लोकार्पण कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि के रूप में सभापति श्री श्यामसुंदर सोनी के अतिरिक्त एम.आई.सी.सदस्य श्री पालूराम साहू, श्रीमती सपना चौहान, पार्षद रवि चंदेल, ऋतु चौरसिया तथा एल्डरमेन रामगोपाल यादव के अलावा किरण साहू, सावित्री खुंटे, गायत्री चौहान, रूकमणी मानिकपुरी, रंगीन बाई, पुनीबाई, कृष्णा चौहान, संगीता राठौर, सरिता कहरा, जया यादव, शांति साहू, उर्मिला चौधरी, निरा जायसवाल, रविना जांगडे़, संध्या साहू, गायत्री विश्वकर्मा, सुन्नी साहू, शोभा दीवान, अभिलाष बंजारे, महेन्द्र निर्मलकर, गणेशदास, विजय विश्वास आदि अन्य नागरिकगण उपस्थित थे।


                              Hot this week

                              कोरबा : वेदांता की 3डी रणनीति से कंपनी को दोगुना करने का लक्ष्य

                              वेदांता ने अपनी कंपनी का आकार दोगुना करने के...

                              रायपुर : राज्यपाल डेका ने डॉ सी.वी. रमन विश्वविद्यालय का किया निरीक्षण

                              रायपुर: राज्यपाल श्री रमेन डेका ने बिलासपुर जिले में...

                              KORBA : महामहिम राज्यपाल रमेन डेका कोरबा पहुँचे

                              कलेक्टर, डीएफओ सहित अन्य अधिकारियों ने किया आत्मीय स्वागतकोरबा...

                              Related Articles

                              Popular Categories

                              spot_imgspot_img