Sunday, January 11, 2026

              कोरबा: कार-बाइक की भिड़ंत में युवक की मौत… सालभर पहले हुई थी शादी, 7 महीने की गर्भवती है पत्नी, हादसे में दूसरा युवक घायल

              कोरबा: जिले के बतारी मोड़ के पास गुरुवार दोपहर एक तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई, वहीं उसके साथ बैठा शख्स घायल हो गया। मामला दीपका थाना क्षेत्र का है।

              जानकारी के मुताबिक, भजन सिंह कंवर गंगानगर स्थित प्रगति कंस्ट्रक्शन में पोकलेन चलाता था। ड्यूटी खत्म होने के बाद भजन और उसका साथी बाइक पर सवार होकर हरदी बाजार जा रहे थे। इसी दौरान बतारी मोड़ के पास सामने से आ रही बेकाबू कार ने उनकी बाइक को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में भजन की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, वहीं उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया।

              हादसे में क्षतिग्रस्त हुई बाइक और कार दोनों को जब्त कर लिया गया है।

              हादसे में क्षतिग्रस्त हुई बाइक और कार दोनों को जब्त कर लिया गया है।

              लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवक को जिला अस्पताल पहुंचाया। वहीं मृत युवक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। हादसे में क्षतिग्रस्त हुई बाइक और कार दोनों को जब्त कर लिया गया है। मृतक 32 वर्षीय भजन सिंह कंवर लेपरा पोड़ी उपरोड़ा निवासी था। उसकी शादी सालभर पहले ही हुई थी। उसकी पत्नी शारदा 7 माह की गर्भवती है।

              जिला अस्पताल चौकी प्रभारी रविंद्र कुमार जनार्दन ने बताया कि जिला अस्पताल से मिले मेमो के आधार पर पुलिस ने मृतक के परिजनों के बयान दर्ज कर पोस्टमॉर्टम कराया। अब जांच के लिए संबंधित दीपका थाने को डायरी भेजी जाएगी।


                              Hot this week

                              रायपुर : महतारी वंदन योजना : आर्थिक संबल से आत्मनिर्भरता तक महिलाओं के सशक्तिकरण की कहानी

                              रायपुर: छत्तीसगढ़ में महिलाओं की आर्थिक स्वतंत्रता, आत्मसम्मान और...

                              रायपुर : पक्के मकान का सपना हो रहा साकार, ग्रामीण परिवारों का आवास बन कर तैयार

                              प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) ने श्री कृष्णा विश्वास को...

                              Related Articles

                              Popular Categories