RAIPUR: रायपुर में तपती गर्मी के बाद शुक्रवार को दोपहर बाद में मौसम ने फिर एक बार करवट ली है। सुबह से तेज धूप के बाद मौसम में अचानक बदलाव हुआ बादल छाए और हवाएं चलने लगी। इसके बाद तेज बारिश भी हुई हालांकि ये बारिश कुछ देर तक चली लेकिन थोड़े ही देर में इसने लोगों को तरबतर कर दिया।
बीते सप्ताह भर से लोगों को तेज गर्मी का एहसास हो रहा था लेकिन शुक्रवार को मौसम में ये परिवर्तन देखने को मिला है। कहीं तेज तो कहीं हल्की से मध्यम बारिश हुई है। चिलचिलाती धूप के बाद बारिश की बौछार ने कुछ देर तो राहत दी लेकिन फिर धूप निकलने की वजह से पूरे दिन उमस और बेचैनी रही। ठीक इसी तरह गुरुवार को बिलासपुर और दुर्ग संभाग में भी बारिश दर्ज की गई थी और दक्षिण छत्तीसगढ़ में भी कई जगहों पर अंधड़ के साथ बारिश की सूचना मिली है।
सेटेलाइट तस्वीरों में छत्तीसगढ़ के कई हिस्सों में बादल दिखाई दे रहे हैं।
अगले 24 घंटों में कई इलाकों में अंधड़ और बारिश की आशंका
मौसम विशेषज्ञ एचपी चंद्रा ने बताया कि स्थानीय प्रभाव से कई जगह बारिश हो रही हैं वहीं उत्तर-पश्चिमी हवाओं के साथ अरब सागर से नमी भी आ रही है और इसके प्रभाव से जहां अनुकूल स्थिति बन रही है, वहां बारिश दर्ज की जा रही है। अगले 24 घंटों में प्रदेश के कुछ इलाकों में गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है। कहीं-कहीं तेज अंधड़, बारिश और गरज-चमक के साथ छिंटे पड़ने की संभावना है।
प्रदेश के उत्तरी हिस्से में आने वाले दिनों में बढ़ोत्तरी हो सकती है जबकि दक्षिण छत्तीसगढ़ यानी बस्तर संभाग में अधिकतम तापमान में विशेष परिवर्तन के आसार नहीं है। आज प्रदेश में रायगढ़ जिले में सबसे ज्यादा 42 डिग्री तापमान रिकॉर्ड किया गया है। राजधानी रायपुर में 41 डिग्री तापमान दर्ज किया गया वहीं दुर्ग, बलौदाबाजार और बेमेतरा में भी तापमान 41 डिग्री के करीब ही रहा।