Tuesday, November 4, 2025

              BSNL के GM ने ऑफिस में लगाई फांसी…. शाम को घर से निकले, फिर लौटे नहीं, सुबह कर्मचारियों को फंदे पर लटकी मिली लाश

              DURG: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में BSNL में कार्यरत सीनियर जीएम सतीश कुमार (52 साल) ने अपने ऑफिस में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है। सूचना मिलते ही मोहन नगर पुलिस मौके पर पहुंची। शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

              मोहन नगर थाना प्रभारी विपिन रंगारी से मिली जानकारी के मुताबिक सतीश कुमार आशा अपार्टमेंट प्रगति नगर रिसाली में रहते थे। वो भारत संचार निगम लिमिटेड में सीनियर जीएम के पद पर कार्यरत थे। रविवार शाम 5.30 बजे वो घर से निकले थे और उसके बाद घर नहीं लौटे। सुबह दुर्ग में BSNL ऑफिस से सूचना आई कि उन्होंने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है।

              सूचना मिलते ही मोहन नगर पुलिस मौके पर पहुंची। दरवाजा तोड़कर देखा तो नाइलोन की रस्सी पर सतीश कुमार का शव फंदे से लटका हुआ मिला। उन्होंने फांसी क्यों लगाई इसका कारण अब तक पता नहीं चला है। लेकिन प्राथमिक पूछताछ में ये बात सामने आ रही है कि वर्कलोड अधिक होने से उन्होंने ऐसा कदम उठाया।

              कर्मचारी पहुंचे ऑफिस तब हुई जानकारी
              मोहन नगर पुलिस के मुताबिक, सोमवार सुबह ऑफिस पहुंचने पर कर्मचारियों ने देखा कि,दरवाजा अंदर से बंद है। जब काफी देर तक दरवाजा पीटने और आवाज लगाने के बाद अंदर से कोई हलचल नहीं हुई तो कर्मचारियों ने डायल 112 और मोहन नगर पुलिस को सूचना दी गई। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर दरवाजा तोड़कर शव को फंदे से नीचे उतारा।

              गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराने परिजन पहुंचे थे नेवई थाने
              सतीश कुमार रविवार शाम घर से जल्द लौटने की बात कहकर निकले थे। जब वो देर रात तक घर नहीं लौटे तो परिजनों को चिंता हुई। उन्होंने उनके मोबाइल में फोन लगाया। जब फोन नहीं उठा तो पूरी रात उनकी तलाश की। कहीं जानकारी न मिलने पर उनकी पत्नी और बच्चे सोमवार सुबह नेवई थाने गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराने पहुंचे थे। वहां उन्हें पता चला कि उन्होंने फांसी लगा ली है।


                              Hot this week

                              रायपुर : बीते 25 वर्षों में छत्तीसगढ़ का हो रहा है तेजी से विकास : छ.ग. गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष विशेषर पटेल

                              राज्योत्सव में दर्शकों ने छत्तीसगढ़ी कार्यक्रमों का लिया आनंदरायपुर:...

                              KORBA : रेल हादसे की जिम्मेदारी तय करने के साथ हो जांच – ज्योत्सना महंत

                              कोरबा (BCC NEWS 24): लोकसभा क्षेत्र की सांसद ज्योत्सना...

                              रायपुर : सूर्यकिरण एरोबैटिक टीम ने बच्चों से की मुलाकात, दी प्रेरणा – बढ़ाया उत्साह

                              दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में स्कूली बच्चों से किया संवादरायपुर:...

                              कोरबा : BALCO में इंडियन कॉफी हाउस का शुभारंभ

                              बालकोनगर (BCC NEWS 24): भारत एल्यूमिनियम कंपनी लिमिटेड (बालको)...

                              Related Articles

                              Popular Categories