Sunday, July 13, 2025

BSNL के GM ने ऑफिस में लगाई फांसी…. शाम को घर से निकले, फिर लौटे नहीं, सुबह कर्मचारियों को फंदे पर लटकी मिली लाश

DURG: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में BSNL में कार्यरत सीनियर जीएम सतीश कुमार (52 साल) ने अपने ऑफिस में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है। सूचना मिलते ही मोहन नगर पुलिस मौके पर पहुंची। शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

मोहन नगर थाना प्रभारी विपिन रंगारी से मिली जानकारी के मुताबिक सतीश कुमार आशा अपार्टमेंट प्रगति नगर रिसाली में रहते थे। वो भारत संचार निगम लिमिटेड में सीनियर जीएम के पद पर कार्यरत थे। रविवार शाम 5.30 बजे वो घर से निकले थे और उसके बाद घर नहीं लौटे। सुबह दुर्ग में BSNL ऑफिस से सूचना आई कि उन्होंने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है।

सूचना मिलते ही मोहन नगर पुलिस मौके पर पहुंची। दरवाजा तोड़कर देखा तो नाइलोन की रस्सी पर सतीश कुमार का शव फंदे से लटका हुआ मिला। उन्होंने फांसी क्यों लगाई इसका कारण अब तक पता नहीं चला है। लेकिन प्राथमिक पूछताछ में ये बात सामने आ रही है कि वर्कलोड अधिक होने से उन्होंने ऐसा कदम उठाया।

कर्मचारी पहुंचे ऑफिस तब हुई जानकारी
मोहन नगर पुलिस के मुताबिक, सोमवार सुबह ऑफिस पहुंचने पर कर्मचारियों ने देखा कि,दरवाजा अंदर से बंद है। जब काफी देर तक दरवाजा पीटने और आवाज लगाने के बाद अंदर से कोई हलचल नहीं हुई तो कर्मचारियों ने डायल 112 और मोहन नगर पुलिस को सूचना दी गई। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर दरवाजा तोड़कर शव को फंदे से नीचे उतारा।

गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराने परिजन पहुंचे थे नेवई थाने
सतीश कुमार रविवार शाम घर से जल्द लौटने की बात कहकर निकले थे। जब वो देर रात तक घर नहीं लौटे तो परिजनों को चिंता हुई। उन्होंने उनके मोबाइल में फोन लगाया। जब फोन नहीं उठा तो पूरी रात उनकी तलाश की। कहीं जानकारी न मिलने पर उनकी पत्नी और बच्चे सोमवार सुबह नेवई थाने गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराने पहुंचे थे। वहां उन्हें पता चला कि उन्होंने फांसी लगा ली है।


                              Hot this week

                              रायपुर : राज्यपाल डेका ने डॉ सी.वी. रमन विश्वविद्यालय का किया निरीक्षण

                              रायपुर: राज्यपाल श्री रमेन डेका ने बिलासपुर जिले में...

                              रायपुर : राइजिंग छत्तीसगढ़’ कॉन्क्लेव में दिखा दूरदर्शी नेतृत्व और विकास का एजेंडा

                              रायपुर: मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ ने रायपुर में भव्य “राइजिंग छत्तीसगढ़” कॉन्क्लेव...

                              Related Articles

                              Popular Categories

                              spot_imgspot_img