Thursday, November 13, 2025

              सूरजपुर: जिला चिकित्सालय में गर्भाशय मुख कैंसर का ईलाज प्रारंभ….

              सूरजपुर: कलेक्टर संजय अग्रवाल के निर्देशानुसार मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर.एस. सिंह, वरिष्ठ विशेषज्ञ सह अस्पताल अधीक्षक डॉ. के.एल. ध्रुव एवं जिला नोडल अधिकारी एन.सी.डी. डॉ. दीपक जायसवाल के मार्गदर्शन में जिले के समस्त स्वास्थ्य संस्थाओं में हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तथा जिला चिकित्सालय में गर्भाशय मुख कैंसर, के संभावित लक्षण वाले जैसे सफेद पानी आना, कमर में दर्द होना, मासिक धर्म का बार-बार आना, पेट के निचले हिस्से में दर्द होना, 45 वर्ष से अधिक होने के बाद भी रक्तस्त्राव होने जैसे समस्त मरीजों का  VIA/VILl  जॉंच की जा रही है जो कि गर्भाशय मुख के कैंसर के प्रारंभिक अवस्था  l एवं  ll  का पता लगाया जाता है। इसी तारतम्य में जिले के समस्त संस्थानों में माह मई 2023 में 482 मरीजों का  VIA जॉंच की गई थी। जिसमें से 08 धनात्मक पाए गए जिसमें 03 मरीजों का आज जिला चिकित्सालय में थर्मल एब्लेशन मशीन के माध्यम से ईलाज किया गया। जिसमें मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर.एस. सिंह वरिष्ठ विशेषज्ञ सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक डॉ. के.एल. ध्रुव, डॉ. गरिमा सिंह स्त्री रोग विशेषज्ञ, डॉ. दीपक जायसवाल एवं सुश्री वर्षा एक्का उपस्थित थी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने समस्त लोगों से अपील किया है कि गर्भाशय मुख कैंसर के संभावित मरीज अपने नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्रों में जाकर निःशुल्क जॉच करा सकते है।


                              Hot this week

                              रायपुर : एसआईआर : करीब 72 प्रतिशत मतदाताओं को गणना प्रपत्र वितरित

                              रायपुर: छत्तीसगढ़ में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण...

                              रायपुर : सौर ऊर्जा जगमगाए श्रवण और सरफराज के सपनों के घर

                              रायपुर: प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना ने सौर ऊर्जा...

                              रायपुर : दिव्यांग मनोज को मिला नया सहारा

                              संपर्क केंद्र की संवेदनशीलता से बदली जिंदगीरायपुर: बलौदाबाजार जिला...

                              Related Articles

                              Popular Categories