Tuesday, July 1, 2025

सूरजपुर: 15 वर्षीय बालिका का किया जा रहा था विवाह वक्त पर टीम ने रोकवाया विवाह…

सूरजपुर: कलेक्टर संजय अग्रवाल के निर्देश पर जिले की टीम अनवरत बाल विवाह रोकवाने में सकिय है। वर्तमान प्रकरण में चाईल्ड हेल्प लाईन नम्बर 1098 पर शिकायत प्राप्त हुआ कि सूरता रामानुजनगर में एक 15 वर्षीय बालिका का बाल विवाह गुप-चुप तरीके से किया जा रहा है। चाईल्ड लाईन समन्वयक ने इसकी सूचना एवं टीम गठन हेतु पत्र जिला बाल संरक्षण अधिकारी को दिया। उम्र के सत्यापन हेतु परियोजना अधिकारी को सूचना दी गई। पर्यवेक्षक द्वारा मौके पर जांच करने पर परिजन सरपंच ग्राम पंचायत सिंघोरा, पोस्टपोंड़ी जिला अनूपपुर का प्रमाण पत्र प्रस्तुत कर दिये और लड़की का उम्र 18 से ऊपर है हम विवाह करेंगे ऐसा कह कर उन्हें वापसा कर दिये।

जिला बाल संरक्षण अधिकारी मनोज जायसवाल द्वारा उक्त शिकायतकर्ता से मांग कर जानकारी एकत्र किया गया। संयुक्त टीम बनाकर जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री चन्द्रवेश सिंह सिसोदिया के निर्देश पर जिला बाल संरक्षण अधिकारी के नेतृत्व में टीम गांव पहुंची और वहां संचालित मदरसा के दाखिल खारीज पंजी मांगने पर बताया गया कि बालिका यहां नहीं पढ़ी है। दाखिल खारीज मांग कर परीक्षण करने पर पता चला कि बालिका मदरसा में सन् 2018 में पढ़ाई की है और अभी मात्र 15 वर्ष 09 माह उम्र हो रहा है मदरसे से जन्मतिथि संबंधि प्रमाण पत्र लेकर टीम के साथ जिला बाल संरक्षण अधिकारी घर पर पहुंचे वहां लड़की के दादा और गांव के सदर लडकी के उम्र को लेकर विवाद करने लगे और विवाह रोकने से मना किये। फिर घर वालों एवं ग्रामीणों को समझाईस दिया गया कि बाल विवाह प्रतिशेध अधिनियम सभी पर लागू होता है। बालिका किसी धर्म की हो उसकी सुरक्षा महत्वपूर्ण है। इसलिये यह विवाह नहीं हो सकता विवाह होने पर बाल विवाह प्रतिशेध अधिनियम के अन्तर्गत जुर्माना और दण्ड दोनों जिसमें 1,00000 (एक लाख रुपये) एवं दो वर्ष के सजा का प्रावधान है। इसलिये इस विवाह को अभी रोका जाये उम्र होने पर बालिका का विवाह किया जा सकता है बड़े जद्दोजहद के बाद बाल विवाह रोकने को परिजन एवं गांव वाले राजी हुए। इस आशय का पंचनामा, कथन बनाया गया दादा का शपथ पत्र लिया गया।

बाल विवाह रोकवाने में जिला बाल संरक्षण अधिकारी मनोज जायसवाल, प्रभारी परियोजना अधिकारी श्रीमती एमरेंसिया कुजूर, पर्यवेक्षक श्रीमती धनेश्वरी मराबी, पवन धीवर, चाईल्ड लाईन समन्वयक कार्तिक मजूमदार, टीम मेम्बर कुमारी शीतल सिंह, कुमारी नंदनी खटीक, थाना रामानुजनगर से ए.एस.आई. कमल किशोर रामटेके, ग्राम पंचायत सुरता के सरपंच सुरेश सिंह, पूर्व सदर मो. फारुख, वर्तमान सदर अमानउल्लाह खान आरक्षक अमलेश्वर कुमार पैरालिगल वालेंटियर्स रोहित कुमार राजवाड़े, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं ग्रामीण उपस्थि थे।


                              Hot this week

                              रायपुर : #CGBusinessEasy एक्स पर देशभर में छाया, छत्तीसगढ़ की नई औद्योगिक पहल को जबरदस्त सराहना

                              रायपुर: छत्तीसगढ़ इंडस्ट्री डायलॉग-2 ने सोशल मीडिया पर अभूतपूर्व...

                              Related Articles

                              Popular Categories

                              spot_imgspot_img