Thursday, November 28, 2024
Homeछत्तीसगढ़कोरबाब्रेकिंग: छत्तीसगढ़ में बड़ी रेल दुर्घटना टली... एक ही ट्रैक पर आ गई...

ब्रेकिंग: छत्तीसगढ़ में बड़ी रेल दुर्घटना टली… एक ही ट्रैक पर आ गई दो ट्रेन, कोरबा लोकल मेमो ट्रेन और मालगाड़ी की टक्कर होते-होते बची; व्हाट्सएप ग्रुप में वायरल हो रहा वीडियो

इस घटना का वीडियो भी सामने आया है। - Dainik Bhaskar

इस घटना का वीडियो भी सामने आया है।

BILASPUR: बिलासपुर समेत देशभर में लगातार रेल हादसों की खबर सामने आ रही है। 2 जून को ओडिशा के बालासोर में दो सुपरफास्ट एक्सप्रेस और एक मालगाड़ी की टक्कर हुई थी, जिसमें 288 लोगों की मौत हो गई। वहीं 900 से ज्यादा लोग घायल हुए थे। वहीं अब दक्षिण-पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर से एक और वीडियो सामने आया है, जहां दो ट्रेनें एक ही रेलवे ट्रैक पर नजर आ रही हैं। ट्रेन के जयरामनगर पहुंचने पर ये घटना हुई, जिसकि वीडियो लोगों ने बना लिया।

जानकारी के अनुसार, बिलासपुर से चलकर आ रही कोरबा लोकल मेमो ट्रेन जयराम नगर पहुंची थी, इसी बीच उसी पटरी पर सामने से एक मालगाड़ी भी आ रही थी। जिसके बाद आनन-फानन में ट्रेन को रोका गया। बता दें कि दोनों ट्रेन कुछ ही दूरी पर आमने-सामने जाकर रुकीं। इधर एक ही रेलवे ट्रैक पर दो ट्रेनों को देखकर यात्रियों में हड़कंप मच गया। अगर समय पर ट्रेनों को नहीं रोका जाता, तो एक बड़ा हादसा हो सकता था। बहरहाल इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है।

एक ही रेलवे ट्रैक पर आ रही थी दो ट्रेनें।

एक ही रेलवे ट्रैक पर आ रही थी दो ट्रेनें।

व्हाट्सएप ग्रुप में वायरल हो रहा वीडियो

अब सोशल मीडिया पर ट्रेनों के एक ही ट्रैक पर आने का वीडियो वायरल हो रहा है। ये वीडियो जयरामनगर-बिलासपुर सेक्शन का है, जिसमें यह दिखाया जा रहा है कि दो गाड़ी आमने-सामने खड़ी है। बता दें कि जयरामनगर-बिलासपुर सेक्शन ऑटोमैटिक सिग्नलिंग ब्लॉक सेक्शन है। रेलवे के सामान्य नियम के अनुसार, जहां भी ऑटोमैटिक सिग्नलिंग ब्लॉक सेक्शन है, वहां एक ही लाइन पर एक से अधिक गाड़ियों का सुरक्षित परिचालन एक ही समय में सिग्नल के आधार पर किया जाता है। इन गाड़ियों का परिचालन भी इसी तरह से किया गया।




RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular