Thursday, September 18, 2025

प्लास्टिक गोदाम में लगी भीषण आग… धुएं का गुबार देखकर दौड़े लोग, आसपास के नलों से आग बुझाने की कोशिश, गोदाम जलकर खाक

BILASPUR: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में सोमवार दोपहर एक प्लास्टिक गोदाम में भीषण आग लग गई। आग की लपटों के साथ धुएं का गुबार देखकर रिहायशी इलाके के लोग दहशत में आ गए और अपने-अपने घरों से पाइप निकालकर आग बुझाने की कोशिश की, जिससे समय रहते आग को काबू में कर लिया गया। बताया जा रहा है कि मोहल्ले में पटाखे चलाने से आग लगी है। हालांकि, आग से गोदाम जलकर खाक हो गया है घटना सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र की है।

सरजू बगीचा से लगे तेलीपारा के सोनी गली में सतीश तिवारी का प्लास्टिक का गोदाम है। वे पुस्तक-कॉपी के साथ ही कपड़े का भी व्यवसाय करते हैं और प्लास्टिक का भी उनका काम है। सोनी गली के अपने मकान को उन्होंने प्लास्टिक रखने के लिए गोदाम बनाया है। बताया जा रहा है कि सोमवार दोपहर करीब 1.30 बजे मोहल्लेवालों ने मकान के ऊपर से धुएं का गुबार उठते देखा। चूंकि, यह इलाका रिहायशी है और घनी आबादी के बीच है। लिहाजा, आग लगने की आशंका से आसपास के लोग फौरन बाहर निकले। लोगों ने अपने-अपने घरों से पाइप निकालकर आग बुझाने का प्रयास किया और महज एक घंटे के भीतर आग को काबू में कर लिया।

आग की लपटों के साथ धुएं का गुबार देखकर दहशत में आए लोग।

आग की लपटों के साथ धुएं का गुबार देखकर दहशत में आए लोग।

पटाखे जलाने से हुई घटना, गोदाम जलकर खाक
मोहल्ले के लोगों ने बताया कि तिवारी परिवार में बच्ची का जन्म हुआ है। सोमवार को बच्ची को जब अस्पताल से घर ले जाया गया, तब स्वागत में जमकर आतिशबाजी की गई। माना जा रहा है कि इसी दौरान पटाखों की चिंगारी गोदाम तक पहुंच गई और कुछ देर बाद भीषण आग लग गई।

दमकल पहुंचने से पहले ही आग को किया काबू
आग लगने के बाद मोहल्ले के लोगों की भीड़ जुट गई। आग फैलने की आशंका से लोगों ने तत्काल आग बुझाने की कोशिश शुरू कर दी। उन्होंने पाइप और बाल्टी से पानी डालकर आग को काबू में करने का प्रयास किया। इस दौरान छतों से भी पाइप से पानी की बौछारें मारते रहे। लिहाजा, महज एक घंटे के भीतर आग को काबू में कर लिया गया, जिस जगह पर आग लगी थी, वहां तक दमकल नहीं पहुंच पा रही थी। वैसे भी लोगों ने दमकल के पहुंचने से पहले ही आग को काबू में कर लिया।

संकरी गली में स्थित गोदाम में लगी थी आग, लोगों ने मिलकर किया काबू।

संकरी गली में स्थित गोदाम में लगी थी आग, लोगों ने मिलकर किया काबू।

आग फैलती तो हो सकता बड़ा हादसा
तेलीपारा और सरजू बगीचा रिहायशी इलाका है और घनी आबादी है। ऐसे में आग गोदाम से आसपास के घरों में फैलती तो भीषण और गंभीर हादसा हो सकता था। यही वजह है कि दहशत में आकर लोगों ने तेजी से बचाव कार्य करते हुए आग को बुझाने के लिए मशक्कत करते रहे।



                                    Hot this week

                                    रायपुर : राजभवन में मनाई गई विश्वकर्मा जयंती

                                    रायपुर: राजभवन में आज विश्वकर्मा जयंती धूमधाम से मनाई...

                                    रायपुर : स्वच्छता को जिंदगी का हिस्सा बनाएं – अरुण साव

                                    उप मुख्यमंत्री ने ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान का किया...

                                    Related Articles

                                    Popular Categories