Thursday, September 18, 2025

अलग-अलग सड़क हादसे में 2 युवकों की मौत… जगदलपुर में ट्रक ने बाइक चालक को रौंदा, कोंडागांव में 2 ट्रकों की टक्कर से एक ड्राइवर की मौत

जगदलपुर/कोंडागांव: छत्तीसगढ़ के बस्तर में 2 अलग-अलग हादसों में 2 युवकों की मौत हो गई है। जबकि, एक युवक घायल है। जगदलपुर में एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक चालक युवक को रौंद दिया है। मृतक की शिनाख्त नहीं हुई है। वहीं कोंडागांव जिले में सड़क किनारे खड़े ट्रक के पीछे दूसरे ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में ड्राइवर की मौत हो गई। मामला परपा और फरसगांव थाना क्षेत्र का है।

दरअसल, रविवार की देर रात नेशनल हाईवे 30 पर फरसगांव में स्टेडियम के सामने एक ट्रक ने सड़क किनारे खड़े दूसरे ट्रक को टक्कर मार दी। रफ्तार इतनी अधिक थी कि टक्कर के बाद ट्रक के परखच्चे उड़ गए। हादसे के बाद ट्रक चालक ट्रक में ही फंसा रहा। आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे। जिन्होंने इस हादसे की जानकारी पुलिस को दी। फिर मौके पर पहुंचे जवानों ने लोगों की मदद से ट्रक को गैस कटर से काटा। साथ ही JCB वाहन के माध्यम से ट्रक के हटाया गया।

बाइक चालक युवक की मौत हो गई।

बाइक चालक युवक की मौत हो गई।

करीब डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद चालक को बाहर निकाल लिया गया। उसकी स्थित काफी गंभीर बनी हुई थी। उसे अस्पताल रेफर किया गया। हालांकि, बीच रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। अस्पताल में डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। जिसके शव का आज पोस्टमार्टम किया गया है। बताया जा रहा है कि, मृतक का नाम दिलीप कुमार साहू (42) है जो बालोद जिले का रहने वाला है। ट्रक में चावल भरकर जगदलपुर की तरफ आ रहा था। हालांकि, बीच रास्ते दुर्घटना का शिकार हो गया।

टक्कर के बादबाद ट्रक के परखच्चे उड़ गए।

टक्कर के बादबाद ट्रक के परखच्चे उड़ गए।

ट्रक चालक ने बाइक सवारों को मारी टक्कर

जगदलपुर में परपा थाना क्षेत्र अंतर्गत गीदम रोड में एक ट्रक चालक ने बाइक सवार 2 युवकों को टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक चालक युवक की मौत हो गई। जबकि, पीछे बैठा दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को डिमरापाल मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। जहां उसका इलाज चल रहा है। जिसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। इधर, मृतक जे शव का पोस्टमार्टम किया गया है।



                                    Hot this week

                                    रायपुर : करडेगा के प्राचार्य गीता प्रसाद मधुकर निलंबित

                                    रायपुर: शिक्षा विभाग से प्राप्त जानकारी अनुसार श्री गीता...

                                    रायपुर : रायगढ़ जिले के 110 तीर्थयात्री अयोध्या धाम के लिए रवाना

                                    रायपुर: मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की मंशानुरूप प्रदेश शासन...

                                    रायपुर : कृषि मंत्री रामविचार नेताम का 18 व 19 सितंबर को गुजरात प्रवास पर रहेंगे

                                    ‘राइजिंग एग्री समिट‘ में होंगे शामिलरायपुर: छत्तीसगढ़ के कृषि...

                                    Related Articles

                                    Popular Categories