Thursday, September 18, 2025

CG की सब्जी मार्केट में भीषण आग… 55 से अधिक दुकानें खाक, फायर ब्रिगेड ने घंटों मशक्कत के बाद पाया काबू, लाखों का हुआ नुकसान

BILASPUR: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर स्थित बुधवारी बाजार में बुधवार तड़के भीषण आग लग गई, जिससे 55 से अधिक दुकानें और गुमटियां जलकर खाक हो गई। फायर ब्रिगेड की मदद से घंटों प्रयास के बाद आग को काबू में किया गया। इस घटना में व्यापारियों को लाखों का नुकसान हुआ है। आगजनी के कारणों का पता नहीं चल सका है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। घटना तोरवा थाना क्षेत्र की है।

बुधवारी बाजार में अलग-अलग चबूतरा बनाकर व्यापारियों ने गुमटीनुमा दुकानें बनाई है, जिसमें ऊपर से छप्पर के साथ बोरियों का छज्जा बनाया गया है। मंगलवार की तड़के 2.30 से करीब 3 बजे पुलिस को सूचना मिली कि सब्जी मार्केट में आग लग गई है।

देखते ही देखते जलकर खाक हो गई दुकानें व गुमटियां।

देखते ही देखते जलकर खाक हो गई दुकानें व गुमटियां।

सूचना मिलते ही टीआई सुनील तिर्की अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। देखते ही देखते आग की लपटें तेज हो गई थी। उन्होंने कंट्रोल रूम के साथ ही नगर सेना की दमकल शाखा को घटना की जानकारी दी और टीम को तत्काल रवाना करने के निर्देश दिए। इस बीच आग ने भयावह रूप ले लिया और दुकानें धू-धूकर जलने लगी।

सुबह तक आग बुझाने चलती रही कोशिश।

सुबह तक आग बुझाने चलती रही कोशिश।

30 मिनट में 55 से अधिक दुकानें जलकर खाक
एक-दूसरे से लगी गुमटीनुमा दुकानों में आग की लपटें बढ़ती चली गई और देखते ही देखते महज 30 मिनट के भीतर पूरा बाजार धू-धूकर जलने लगा। जब तक दमकल मौके पर पहुंची, तब तक दुकानें जलकर खाक हो गई थीं। आग आसपास की बड़ी दुकानों और मकानों तक न पहुंचे इसके लिए प्रयास शुरू किया गया। करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग को बुझा लिया गया। इस घटना में दुकानों में रखी हरी सब्जियों के साथ ही आलू-प्याज समेत अन्य सामान जलकर खाक हो गए।

चाय दुकान में जल गया गैस सिलेंडर
आगजनी की इस घटना के दौरान चाय की दुकान भी जलकर खाक हो गई। इस बीच दुकान के अंदर रखे गैस सिलेंडर में लीकेज हो गया और आग की लौ तेजी से फैलने लगी। इसके चलते वहां अफरा-तफरी मच गई। सिलेंडर फटने की आशंका से व्यापारी और युवकों की भीड़ इधर-उधर भागने लगी। वहीं दमकल कर्मी भी हादसा होने की आशंका से दूर से ही सिलेंडर में लगी आग बुझाने की कोशिश करते रहे।

महज 30 मिनट के भीतर ही एक-एक कर जल गई 55 से अधिक दुकानें।

महज 30 मिनट के भीतर ही एक-एक कर जल गई 55 से अधिक दुकानें।

आगजनी के कारणों का पता नहीं
तोरवा टीआई सुनील तिर्की ने बताया कि सब्जी मार्केट में आग लगने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची थी। दमकल की मदद से आग को काबू में कर लिया गया है। आग कैसे और किन परिस्थितियों में लगी इसका पता नहीं चल सका है। आगजनी के नुकसान का अभी अनुमान नहीं है। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है।

साल 2018 में भी लगी थी आग, जल गई थी 100 से अधिक दुकानें
इससे पहले भी बुधवारी बाजार के सब्जी मार्केट में आग लगी थी। उस समय 100 से अधिक दुकानें जल गई थी और व्यापारियों को बड़ा नुकसान हुआ था। आगजनी की इस घटना के बाद से व्यापारी सब्जी मार्केट में पानी सहित अन्य सुविधाओं की मांग की थी। लेकिन, प्रशासन ने कोई ध्यान नहीं दिया।



                                    Hot this week

                                    रायपुर : विज्ञान शिक्षक की नियुक्ति से लैंगा स्कूल में आया बदलाव

                                    रायपुर: राज्य शासन की युक्तियुक्तकरण नीति से कोरबा जिले...

                                    रायपुर : नो वर्क-नो पे और सर्विस ब्रेक की होगी कार्यवाही

                                    कलेक्टर कोरबा ने ज्वाइनिंग न देने वाले शिक्षकों को...

                                    Related Articles

                                    Popular Categories