Tuesday, September 16, 2025

पटवारियों पर अब आसानी से दर्ज नहीं होगी FIR… पुलिस जांच के बाद करेगी कार्रवाई; पटवारियों की सैलेरी से जुड़ा आदेश भी जारी

रायपुर: छत्तीसगढ़ के पटवारी जिन मांगों को लेकर लंबे समय से संघर्ष कर रहे थे। राज्य सरकार ने उससे जुड़ा एक अहम आदेश जारी कर दिया है। अब प्रदेश के पटवारियों को पुलिस सीधे गिरफ्तार नहीं कर सकेगी। उनके खिलाफ शिकायत मिलते ही FIR दर्ज नहीं कर सकेगी।

जारी हुए आदेश में पुलिस को पटवारियों के खिलाफ आने वाली शिकायतों के मामले में पहले जांच करने को कहा गया है। इसके बाद जरूरत पड़ने पर गिरफ्तारी या FIR दर्ज करने के निर्देश दिए गए हैं। यह ऑर्डर प्रदेश के तमाम कलेक्टर को जारी कर दिया गया है।

पटवारियों के वेतन संबंधी आदेश जारी।

पटवारियों के वेतन संबंधी आदेश जारी।

पटवारियों की दूसरी मांग थी वेतन से जुड़ी हुई। इसको लेकर भी एक महत्वपूर्ण आदेश शुक्रवार को जारी हुआ है। इस आदेश में राज्य सरकार के भू अभिलेख विभाग की ओर से सभी जिला कलेक्टरों को निर्देश दिए गए हैं। इसमें कहा गया है कि पटवारियों को संशोधित वेतनमान का लाभ दिया जाए। पटवारियों का वेतन 1 अप्रैल 2017 की तारीख में संशोधित किया गया था। पटवारियों की शिकायत थी कि बहुत से जिलों में संशोधित वेतनमान का लाभ नहीं मिल रहा है। इसलिए नया आदेश जारी करते हुए, पटवारियों को संशोधित वेतनमान के अनुसार ही वेतन देने के निर्देश भू अभिलेख विभाग के सचिव सह आयुक्त ने जारी किए हैं।

पुलिस के लिए जारी निर्देश।

पुलिस के लिए जारी निर्देश।

अब जानिए पटवारियों के खिलाफ क्या करेगी पुलिस
नए आदेश के मुताबिक पुलिस को कार्रवाई करने की छूट होगी। लेकिन FIR दर्ज करने से पहले जांच करने के निर्देश दिए गए हैं। सरकारी आदेश में लिखा गया है कि ऐसी शिकायतें जहां संज्ञेय अपराध जैसे हत्या, बलात्कार, दहेज हत्या, अपहरण, दंगा करने का शक हो या भ्रष्टाचार का आरोप हो तो पहले प्रारंभिक जांच की जाएगी।

इस जांच की जानकारी शिकायतकर्ता, आरोपी पटवारी, नियंत्रक जिला अधिकारी या कलेक्टर – एसपी को भी दी जाएगी। आदेश में कहा गया है कि अगर जांच में पटवारी के खिलाफ संज्ञेय अपराध या भ्रष्टाचार की बात सही पाई जाती है तो अपराध पंजीबद्ध करके जो नियमानुसार कार्रवाई होती है वह की जाएगी । शिकायत मिलने पर प्रारंभिक जांच 7 दिन के भीतर पूरी करनी होगी। इस संबंध में भी सभी कलेक्टरों को सर्कुलर भेजा गया है।

एक महीने से हड़ताल पर थे पटवारी

कुछ इसी तरह की मांगों को लेकर पटवारी बीते 1 महीने से हड़ताल पर थे। सरकार की सख्ती के बाद पटवारियों ने हड़ताल वापस ले ली। मगर अब सरकार ने भी इन दो प्रमुख मांगों पर आदेश जारी करके नाराज पटवारियों को साथ लाने का प्रयास किया है।

पटवारियों की कुछ मांग लंबित हैं इनमें से, वरिष्ठता के आधार पर पदोन्नति। कार्यालय, संसाधन और भत्ते दिए जाएं। स्टेशनरी का भत्ता दिया जाए। अन्य हल्के का अतिरिक्त प्रभार मिलने पर भत्ता मिले। पटवारी भर्ती के लिए योग्यता स्नातक करने की मांग। मुख्यालय निवास की बाध्यता समाप्त की जाए।



                                    Hot this week

                                    रायपुर : 32.6 लीटर महुआ शराब जब्त, दो आरोपी गिरफ्तार

                                    रायपुर: आबकारी विभाग रायगढ़ द्वारा अवैध शराब के विरुद्ध...

                                    रायपुर : सौर ऊर्जा से आत्मनिर्भर बने ग्राम परसदा के अजय पटेल

                                    प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना से मिली राहत रायपुर:...

                                    रायपुर : ऑल इंडिया नेवल कैंप से लौटे कैडेट्स का छत्तीसगढ़ महाविद्यालय में हुआ स्वागत

                                    रायपुर: छत्तीसगढ़ महाविद्यालय रायपुर के एन.सी.सी. नेवल डिवीजन के...

                                    रायपुर : आलेख : अक्षय ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भरता की राह पर छत्तीसगढ़

                                    रायपुर (आलेख-नसीम अहमद खान, उप संचालक,जनसंपर्क): आज पूरी दुनिया...

                                    Related Articles

                                    Popular Categories