Tuesday, September 16, 2025

भूत बनकर राहगीरों को डराने का VIDEO… श्मशान घाट के पास आधी रात लोगों को डराते थे; पुलिस से बोले- प्रैंक वीडियो बनाता था

BILASPUR: बिलासपुर में डरावना VIDEO बनाकर सोशल मीडिया में वायरल करने वाले नाबालिग समेत तीन बदमाशों को पुलिस ने दबोच लिया। दरअसल, बदमाश लड़के राहगीरों को डराने के लिए डरावने वेश में श्मशान घाट के पास निकलते थे। और इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल भी करते थे। पुलिस ने जांच के बाद कार्रवाई की है। मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है।

दरअसल, टीआई परिवेश तिवारी को शिकायत मिली थी कि, सिविल लाइन क्षेत्र के सिंधी कॉलोनी स्थित श्मशान घाट और वेयर हाउस रोड में कुछ बदमाश लड़के भूत बनकर निकलते हैं। और लोगों को डराते हैं। शिकायतकर्ताओं ने उन्हें सोशल मीडिया में वायरल वीडियो भी दिखाया था। जिसके बाद पुलिस की टीम ने बदमाशों की तलाश करके एक नाबालिग समेत तिफरा के इंद्रपुरी निवासी तिलक यादव (20) दीपक यादव और अमृत यादव (20) को हिरासत में लिया है।

भूतिया कपड़े पहनकर आधी रात निकलते थे।

भूतिया कपड़े पहनकर आधी रात निकलते थे।

लड़के बोले- प्रैंक वीडियो बनाने के लिए बने भूत
बदमाश लड़कों ने पुलिस को बताया, उनका इरादा किसी आपराधिक घटना को अंजाम देना नहीं था। वो केवल प्रैंक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में अपलोड करने के लिए भूत बनकर निकलते हैं। ऐसा करने में उन्हें मजा आता है और राहगीर उन्हें देखकर डर जाते हैं।

लड़कों ने पुलिस की कार्रवाई के बाद माफी मांगी है।

लड़कों ने पुलिस की कार्रवाई के बाद माफी मांगी है।

पुलिस ने पेरेंट्स को बुलाकर दी समझाइश और मंगवाई माफी
बदमाशों के खिलाफ पुलिस ने कोई वैधानिक कार्रवाई नहीं की है। उनके पेरेंट्स को बुलाकर समझाइश दी गई है। इसके साथ ही लड़कों से ऐसा नहीं करने के लिए माफी भी मंगवाई गई है। पुलिस की कार्रवाई के बाद लड़कों ने अब इस तरह की हरकतें करने से इनकार किया है।



                                    Hot this week

                                    रायपुर : पीएम सूर्यघर योजना से आत्मनिर्भर बनीं सोनकुंवर, बिजली बिल हुआ शून्य

                                    रायपुर: प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना जिले के उपभोक्ताओं...

                                    रायपुर : ऑल इंडिया नेवल कैंप से लौटे कैडेट्स का छत्तीसगढ़ महाविद्यालय में हुआ स्वागत

                                    रायपुर: छत्तीसगढ़ महाविद्यालय रायपुर के एन.सी.सी. नेवल डिवीजन के...

                                    रायपुर : 32.6 लीटर महुआ शराब जब्त, दो आरोपी गिरफ्तार

                                    रायपुर: आबकारी विभाग रायगढ़ द्वारा अवैध शराब के विरुद्ध...

                                    रायपुर : सौर ऊर्जा से आत्मनिर्भर बने ग्राम परसदा के अजय पटेल

                                    प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना से मिली राहत रायपुर:...

                                    Related Articles

                                    Popular Categories