जशपुर: जिले के ग्राम रेडे में बुधवार रात एक तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आकर बाइक सवार युवक की मौत हो गई। घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया था, जिसे पुलिस ने कुछ घंटे बाद गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया है। मामला बागबहार थाना क्षेत्र का है।
बागबहार थाना प्रभारी वंश नारायण शर्मा ने बताया कि मृतक रंजन यादव निवासी ग्राम तपकरा बुधवार को पत्थलगांव गया था। वो वहां से नया ट्रैक्टर खरीदकर अपनी मोटरसाइकिल से (CG 17 KD 0185) वापस तपकरा अपने घर लौट रहा था। इस दौरान ग्राम रेडे के मुख्य मार्ग पर उसने ट्रक को ओवरटेक करने की कोशिश की, लेकिन ट्रक ड्राइवर ने आगे निकलने के चक्कर में मोटरसाइकिल सवार को कुचल दिया।

मृतक अपनी बाइक से पत्थलगांव से तपकरा वापस लौट रहा था।
हादसे में युवक बाइक से गिरकर ट्रक के पहिए के नीचे आ गया, जिससे कुचलकर उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद बागबहार थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया।

मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी।
इधर घटना के बाद आरोपी ट्रक चालक फरार हो गया था, जिसे पुलिस ने घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने कहा कि हादसा इतनी भीषण थी कि युवक का शरीर क्षत-विक्षत हो गया है। पुलिस ने कहा कि गुरुवार को शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर अंतिम संस्कार के लिए उसे परिजनों को सौंप दिया जाएगा।





