Friday, November 29, 2024
Homeछत्तीसगढ़सूरजपुर: संकुल केंद्र रामानुजनगर में शाला प्रवेश उत्सव संपन्न... 

सूरजपुर: संकुल केंद्र रामानुजनगर में शाला प्रवेश उत्सव संपन्न… 

सूरजपुर: विकासखंड मुख्यालय के संकुल केंद्र रामानुजनगर में कक्षा पहली एवं कक्षा छठवीं के नवप्रवेशी छात्रों का प्रवेश लेकर, शाला प्रवेश उत्सव आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विकासखंड शिक्षा अधिकारी पंडित भारद्वाज ने किया, तथा मुख्य अतिथि के रूप में ग्राम की सरपंच श्रीमती सुशीला सिंह उपस्थित रहीं। कक्षा पहली एवं कक्षा छठवीं में प्रवेश लेने वाले छात्रों को तिलक लगाकर के लड्डू खिलाकर और गणवेश तथा  पाठ्य पुस्तक निःशुल्क दे कर उनका अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शिक्षा अधिकारी रामानुजनगर के सभी बच्चों को प्रतिदिन स्कूल आने, घर पर पढ़ाई करने, शिक्षकों के द्वारा दिए गए होमवर्क को पूरा करने एवं अनुशासित रहने को कहा। कार्यक्रम में सहायक विकास खंड शिक्षा अधिकारी मनोज कुमार साहू ने छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा हम लोग इसी विद्यालय से प्राइमरी कक्षा पढ़कर के निकले हैं और आप देख सकते हैं, कि आपके सामने हम अधिकारी बनकर के कार्यक्रम में भाग ले रहे हैं। यदि आप सभी छात्र अपने जीवन में अच्छे से पढ़ाई करेंगे तो आप भी बड़े अधिकारी, कर्मचारी बन करके शासन और देश की सेवा करेंगे।  कार्यक्रम का संचालन माध्यमिक शाला के प्रधान पाठक श्यामलाल ठाकुर एवं आभार प्रदर्शन प्राथमिक शाला के प्रधान पाठक सुल्तान खान ने किया। आज के कार्यक्रम में संकुल केंद्र प्रभारी कामता प्रसाद प्रजापति कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रामानुजनगर के व्याख्याता श्री हरे कृष्ण उपाध्याय, जन शिक्षक श्री जयप्रकाश बरेठा, प्राथमिक शाला एवं माध्यमिक शाला के शिक्षक शिक्षिकाएं, पूर्व सरपंच राम सिंह टेकाम, शिक्षा समिति के अध्यक्ष (माध्यमिक शाला) अनरद गुप्ता, प्राथमिक शाला के अध्यक्ष नरेश सिंह, स्व सहायता समूह के संचालक वर्षा साहू, ग्रामीण माताएं और पालक उपस्थित रहे।




RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular