Thursday, September 18, 2025

सूरजपुर: कलेक्टर ने सुनी  जनदर्शन में लोगों की समस्याएं, जनदर्शन में 45 आवेदन हुए प्राप्त…

सूरजपुर: आज कलेक्टर जनदर्शन कार्यक्रम में कुल 45 आवेदन प्राप्त हुए। कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल ने प्राप्त आवेदनों का अवलोकन करते हुए एवं नियमानुसार कार्रवाई कर निराकरण करने के निर्देश दिए। जनदर्शन में रूकमेन यादव, रामसाय, कुमतिया, फुलमत, रामनाथ, रोषनी, सोनमेत, ज्वाला सिंह, केष्वर मिश्रा आदि ने भूमि स्वामी को पट्टा दिलाने बावत्, मकान निर्माण कार्याे में रोक लगाने के संबंध में, पक्का मेड़, राशन कार्ड, आवागमन हेतु सड़क मार्ग, शौचालय निर्माण, नामांतरण कराने बावत् कार्य संबंधी आवेदन प्राप्त हुए। कलेक्टर ने विधवा पेंशन संबंधी आवेदन का जांच कर निराकरण करने निर्देशित किया। जनदर्शन में श्रमिक पंजीयन, ऋण पुस्तिका संबंधी आवेदन भी प्राप्त हुए उसे निराकरण करने कहा। उन्होंने गलत पट्टा वितरण संबंधी आवेदन पर न्यायालय में अपील करने समझाइश दी। उन्होंने बटवारा, नामांतरण, सीमांकन संबंधित प्रकरण के आवेदनों को संबंधित कार्यालय में आवेदन करने को कहा। बैठक में जिला पंचायत सीईओ सुश्री लीना कोसम, एडीएम श्री नरेंद्र पैकरा, संयुक्त कलेक्टर डॉ. प्रियंका वर्मा, डिप्टी कलेक्टर उत्तम रजक, आकांक्षा त्रिपाठी, एसडीएम श्री रवि सिंह, श्रीमती दीपिका नेताम, सागर राज सिंह, नन्दजी पाण्डेय एवं विभाग के समस्त अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।



                                    Hot this week

                                    रायपुर : छीरपानी जलाशय के कार्यों के लिए 8.10 करोड़ रूपए स्वीकृत

                                    रायपुर: छत्तीसगढ़ शासन, जल संसाधन विभाग द्वारा कबीरधाम जिले...

                                    रायपुर : करडेगा के प्राचार्य गीता प्रसाद मधुकर निलंबित

                                    रायपुर: शिक्षा विभाग से प्राप्त जानकारी अनुसार श्री गीता...

                                    Related Articles

                                    Popular Categories