Thursday, September 18, 2025

कोरबा: दंतैल हाथी ने बुजुर्ग महिला पर किया हमला… मरा हुआ समझकर जंगल में गया, बेहोश महिला को लेकर लोग पहुंचे अस्पताल; इलाज जारी

कोरबा: जिले के वनांचल क्षेत्रों में हाथियों का उत्पात जारी है। मंगलवार को करतला थाना क्षेत्र के ग्राम मदवानी में रहने वाली एक वृद्धा हाथी के हमले में बाल-बाल बच गई। बेहोश होने के बाद वृद्ध महिला को मरा हुआ समझकर हाथी वहां से चला गया, जिसके बाद गांववालों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया।

जानकारी के मुताबिक, वृद्ध महिला तीजमति डोरी फल बीनने के लिए जंगल में गई थी। यहां उसका सामना दंतैल हाथी से हो गया। हाथी को देख महिला भागने लगी, लेकिन वो उससे बच नहीं सकी। हाथी ने महिला को उठाकर पटक दिया। इससे महिला बेहोश हो गई।

वृद्ध महिला का इलाज जारी।

वृद्ध महिला का इलाज जारी।

इधर हाथी महिला को मरा हुआ समझकर वहां से जंगल के अंदर चला गया। आसपास डोरी फल बीन रहे ग्रामीण मौके पर पहुंचे और एंबुलेंस से महिला को अस्पताल लेकर आए। फिलहाल उसका इलाज जारी है और हालत खतरे से बाहर है। हाथी के हमले में महिला को अंदरूनी चोट लगी है।



                                    Hot this week

                                    रायपुर : पौंसरी जलाशय और लखराम एनीकट के कार्यों के लिए 6.25 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत

                                    रायपुर: छत्तीसगढ़ शासन जल संसाधन विभाग द्वारा बिलासपुर की...

                                    रायपुर : आईटीआई में प्रवेश : 21 सितंबर रात्रि 11.59 बजे तक होगा पंजीयन

                                    सातवें और आठवें चरण की कांउसलिंग का शेड्यूल जारीपहले...

                                    Related Articles

                                    Popular Categories