Wednesday, September 17, 2025

कोरबा: मानिकपुर में स्थित कोरबा-उरगा रेलवे फाटक आज रहेगा बंद…

कोरबा (BCC NEWS 24): कोरबा-उरगा के मध्य कोरबा ईस्ट केबिन मानिकपुर में स्थित मानव युक्त रेलवे समपार 14 जुलाई को सुबह 11 बजे से शाम 07 बजे तक गेट में आवश्यक मरम्मत काम के कारण सड़क मार्ग के यातायात के लिए बंद रखा जाएगा। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने इसके लिए सूचना भी जारी कर दी है। इस अवधि में फाटक रोड जो समपार रेलवे फाटक क्रमांक सीजी 26 कि.मी. 702/02-04 कोरबा-उरगा के मध्य कोरबा (ईस्ट केबिन) में स्थित सड़क मार्ग में यातयात अवरूद्ध रहेगा। इस दौरान परिवर्तित मार्ग सीजी 29 (सिटी गेट) कि.मी. 704/34-36 में निर्मित फ्लाईओवर ब्रिज से एवं नहर फाटक सीजी 28 कि.मी. 704/1-3 से यात्रा कर सकते हैं। भारी वाहन सीजी 23 कि.मी. 697/20-22 में स्थित रिंग रोड से कर सकते हैं।



                                    Hot this week

                                    रायपुर : अमृत सरोवर बना महिला सशक्तिकरण का माध्यम

                                    मछली पालन से आत्मनिर्भर हुईं महिलाएँ, 1.30 लाख रूपये...

                                    Related Articles

                                    Popular Categories