Thursday, September 18, 2025

भिलाई में मिला 4 माह का भ्रूण… नोच-नोचकर खा रहे थे कुत्ते, पुलिस ने जब्त कर पीएम के लिए भेजा

BHILAI: छत्तीसगढ़ के भिलाई में एक 4 माह का भ्रूण मिलने का मामला सामने आया है। छावनी पुलिस को जैसे ही जानकारी हुई वो मौके पर पहुंची। उस समय वहां कुत्ते भ्रूण को नोच-नोचकर खा रहे थे। पुलिस ने भ्रूण को जब्त किया और लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल सुपेला पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

छावनी पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक उन्हें सूचना मिली थी कि बैकुंठधाम मंदिर के पास एक भ्रूण मिला है। पुलिस ने पास जाकर देखा तो वो 4 महीने का भ्रूण लगरहा था। भ्रूण को हाथ पैर और शरीर के कुछ हिस्से बनना शुरू हुए थे। ये भ्रूण किसका है और किसने यहां फेंका पुलिस इसका पता लगा रही है। फिलहाल पुलिस ने भ्रूण का पंचनामा बनाया और उसे पीएम के लिए भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद ही पता चल पाएगा कि भ्रूण अवैध संबंधों के चलते यहां फेंका गया या कुछ और मामला है। फिलहाल पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है।

पीएम के बाद पता चलेगा कि भ्रूण मेल है या फीमेल
छावनी पुलिस का कहना है कि भ्रूण मेल या फीमेल इसका पता अभी नहीं चल पाया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही लिंग का पता चल पाएगा। खबर लिखे जाने तक लाल बहादुर शात्री अस्पताल में भ्रूण का पीएम हो रहा था।



                                    Hot this week

                                    रायपुर : मातृत्व वंदना योजना बनी वरदान, मातृ-शिशु स्वास्थ्य में आया सुधार

                                    श्रीमती टिकेश्वरी साहू ने साझा किया अनुभवरायपुर: प्रधानमंत्री मातृत्व...

                                    रायपुर : स्कूल शिक्षा मंत्री करेंगे विभागीय कामकाज की समीक्षा

                                    18 सितंबर को मंत्रालय में होगी बैठकरायपुर: छत्तीसगढ़ शासन,...

                                    Related Articles

                                    Popular Categories