Thursday, September 18, 2025

KORBA: ट्रेलर और बाइक में टक्कर, सास-दामाद की मौत… एक ही बाइक से जा रहे थे तीनों, रास्ते में हादसा; पत्नी की हालत गंभीर

KORBA: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में हुए सड़क हादसे में सास और दामाद की मौत हो गई है। जबकि युवक की पत्नी की हालत गंभीर बनी हुई है। सभी एक ही बाइक पर सवार होकर जा रहे थे। इसी दौरान रास्ते में ट्रेलर ने तीनों को टक्कर मार दी। जिससे युवक की मौके पर मौत हो गई थी। वहीं उसकी सास को अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया है। हादसा कटघोरा थाना क्षेत्र में हुआ है।

जानकारी के मुताबिक, तीनों मलदा से कटघोरा की तरफ जा रहे थे। इसी दौरान सामने से आ रही तेज रफ्तार ट्रेलर ने बाइक को चपेट में ले लिया। तीनों ही मलदा के ही रहने वाले थे। घटना के बाद आस-पास के लोग मौके पर पहुंच गए थे।

राहगीरों की मदद से पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया।

राहगीरों की मदद से पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया।

राहगीरों की मदद से लाया गया अस्पताल

हादसे में अहमद हसन की मौत के बाद उसकी पत्नी गुलशन डी और सास गणेशी बाई को गंभीर हालत में कटघोरा स्थित उप स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां डॉक्टरों ने सास गणेशी बाई को मृत घोषित कर दिया। वहीं गंभीर रूप से घायल गुलशन डी की हालत को देखते हुए मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है।

मृतक की पत्नी गुलशन डी की हालत गंभीर है।

मृतक की पत्नी गुलशन डी की हालत गंभीर है।

5 साल पहले हुई थी लव मैरिज

बताया जा रहा है कि दंपती की 5 साल पहले लव मैरिज हुई थी। दोनों के दो बच्चे भी हैं। फिलहाल कटघोरा पुलिस ने शव का पंचनामा कार्रवाई की, वहीं परिजनों को भी इस बात की सूचना दी गई थी। जिसके बाद परिजन मौके पर पहुंचे थे।

गणेशी बाई को गंभीर हालत में अस्पताल लाया गया जहां उसे मृत घोषित किया गया।

गणेशी बाई को गंभीर हालत में अस्पताल लाया गया जहां उसे मृत घोषित किया गया।

ट्रेलर चालक गिरफ्तार

कटघोरा थाना में पदस्थ एएसआई रफीक मेमन ने बताया कि घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रेलर चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। राहगीरों और वाहन को हटाकर आवाजाही भी शुरू की गई।



                                    Hot this week

                                    रायपुर : रायगढ़ जिले के 110 तीर्थयात्री अयोध्या धाम के लिए रवाना

                                    रायपुर: मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की मंशानुरूप प्रदेश शासन...

                                    रायपुर : पारापुर डायवर्सन योजना को मिली पुनरीक्षित प्रशासकीय स्वीकृति

                                    350 हेक्टेयर कृषि भूमि की होगी सिंचाईरायपुर: छत्तीसगढ़ शासन,...

                                    रायपुर : आईटीआई में प्रवेश : 21 सितंबर रात्रि 11.59 बजे तक होगा पंजीयन

                                    सातवें और आठवें चरण की कांउसलिंग का शेड्यूल जारीपहले...

                                    Related Articles

                                    Popular Categories