Friday, April 26, 2024
Homeछत्तीसगढ़रायपुरट्रेन यात्रियों के लिए खुशखबरी: जबलपुर से रायपुर और हबीबगंज से जबलपुर...

ट्रेन यात्रियों के लिए खुशखबरी: जबलपुर से रायपुर और हबीबगंज से जबलपुर के बीच चलेगी इंटरसिटी, मुड़वारा से बीना के बीच मेमू का संचालन…

जबलपुर-रायपुर और हबीबगंज के बीच चलेगी इंटरसिटी। - Dainik Bhaskar

जबलपुर-रायपुर और हबीबगंज के बीच चलेगी इंटरसिटी।

  • जबलपुर-रायपुर के बीच संचालित ट्रेन का टाइम टेबल जारी, संचालन तारीख का एलान जल्द
  • इटारसी-सतना के बीच पैसेंजर ट्रेन भी चलाने की तैयारी, फिलहाल इटारसी-जबलपुर मेमू के लिए करना होगा इंतजार

जबलपुर/ देश का पहला पूर्ण विद्युतीकृत जोन बनने वाले पश्चिम मध्य रेलवे (WCR) जोन मुख्यालय जल्द ही रायपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस से जुड़ेगी। इस ट्रेन का रेलवे बोर्ड ने टाइम टेबल जारी कर दिया है। इसके अलावा हबीबगंज से जबलपुर के बीच भी इंटरसिटी संचालित होगी। कटनी के मुड़वारा से बीना के बीच मेमू चलेगी। फिलहाल कोरोना के चलते इटारसी-जबलपुर और सतना-जबलपुर के बीच प्रस्तावित मेमू का संचालन अभी टाल दिया गया है।

जानकारी के अनुसार जबलपुर-गोंदिया ब्रॉडगेज चालू होने के बाद जबलपुर को सीधे छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से जोड़ने का सपना पूरा होने जा रहा है। इस ट्रेन को दौड़ाने का एप्रुवल जबलपुर मंडल कार्यालय को भेज दिया गया है। एक-दो दिनों में तारीखों की भी घोषणा हो जाएगी। अभी जबलपुर से रायपुर के बीच में अमरकंटक एक्सप्रेस, इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस कटनी होकर संचालित हो रही हैं। इन ट्रेनों का रूट लंबा होने की वजह से ब्रॉडगेज से इंटरसिटी संचालित करने की अर्से से मांग उठ रही थी। जबलपुर से रायपुर के बीच संचालित होने वाली ये ट्रेन कुल नौ स्टेशनों पर रुकेगी। सात घंटे में सफर पूरा होगा।

स्टेशनआगमनप्रस्थान
जबलपुर16:00
मदनमहल16:0416:06
घंसौर17:2317:25
नैनपुर जंक्शन17:5017:52
बालाघाट जंक्शन19:2419:26
गोंदिया जंक्शन20:0520:15
डोंगरगढ़21:2521:27
राजानांदगांव21:4821:50
दुर्ग जंक्शन22:1022:05
भिलाई पावर हाऊस22:2422:26
रायपुर23:05

8 अप्रैल से चलेगी जबलपुर-हबीबगंज के बीच इंटरसिटी
रेलवे ने जबलपुर से हबीबगंज के बीच संचालित इंटरसिटी को आठ अप्रैल से चलाने का निर्णय लिया है। आठ स्टेशनों पर इसका ठहराव दिया गया है। 17 कोच की ये ट्रेन होगी। हबीबगंज से रोज सुबह 5.10 बजे रवाना होगी और सुबह 10.30 बजे जबलपुर पहुंचेगी। वहीं जबलपुर से दोपहर में 3.50 पर रवाना होकर रात 9.55 बजे हबीबगंज पहुंचेगी।
इन स्टेशनों पर दिया गया है स्टॉपेज
होशंगाबाद, इटारसी, पिपरिया, गाडरवारा, करेली, नरसिंहपुर, श्रीधाम, मदनमहल में इस इंटरसिटी का स्टॉपेज दिया गया है। इस ट्रेन को होशंगाबाद व मदनमहल में दो-दो मिनट का स्टॉपेज दिया गया है। वहीं इटारसी में 10 मिनट ट्रेन रुकेगी। अन्य स्टेशनों पर एक-एक मिनट का स्टॉपेज दिया गया है।
इटारसी से सतना के बीच चलेगी पैसेंजर
रेलवे ने आम यात्रियों की सुविधा को देखते हुए 7 अप्रैल से इटारसी से सतना के बीच में 13 बोगी की पैसेंजर ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। ये ट्रेन दोनों स्टेशनों के बीच 40 स्थानों पर एक मिनट से लेकर पांच मिनट के लिए रुकेगी। पैसेंजर (05671) रोज इटारसी से सुबह 4.30 बजे रवाना होकर नरसिंहपुर में सुबह 6.53 बजे पहुंचेगी। वहीं जबलपुर में सुबह 9.05 बजे, कटनी सुबह 11.27 बजे, मैहर दोपहर 12.29 बजे और सतना में दोपहर 1.45 बजे पहुंचेगी। वहीं सतना से ट्रेन (05672) दोपहर 12 बजे रवाना होकर रात 9.50 बजे इटारसी पहुंचाएगी।
मुड़वारा कटनी-बीना के बीच आठ अप्रैल से चलेगी मेमू
बीना-मुड़वारा (कटनी)-बीना के बीच एक मेमू का संचालन आठ अप्रैल से होगा। दोनों स्टेशनों के बीच 29 स्टॉपेज दिए गए है। इसी तरह बीना-कोटा, बीना-भोपाल के बीच भी मेमू का संचालन आठ अप्रैल से शुरू होगा। कुल पांच रैक मेमू के बीना स्टेशन पहुंच गया है। पश्चिम मध्य रेलवे के जीएम शैलेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि कोरोना के चलते इटारसी-जबलपुर के बीच प्रस्तावित मेमू का संचालन फिलहाल अभी टाल दिया गया है। वहीं नैनपुर से जबलपुर के बीच भी मेमू ट्रेन का संचालन प्रस्तावित है। अभी उस भी निर्णय नहीं लिया गया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular