Thursday, September 18, 2025

CG: स्कूली छात्रा का इंस्टा में बनाया फेक आईडी… बदनाम करने दी धमकी फिर फोटो अपलोड कर शारीरिक संबंध बनाने बनाया दबाव, आरोपी युवक गिरफ्तार

इंस्टाग्राम में छात्रा का फेक आईडी बनाकर धमकाने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

BILASPUR: बिलासपुर में 16 साल की स्कूली छात्रा का इंस्टाग्राम में फेक आईडी बनाकर युवक ने उसकी तस्वीर अपलोड कर दिया। फिर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाने के लिए दबाव बनाने लगा। बदनामी के डर से छात्रा ने पुलिस से शिकायत की, तब पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। मामला चकरभाठा थाना क्षेत्र की है।

टीआई अभय सिंह ने बताया कि चकरभाठा क्षेत्र की 16 साल की लड़की स्कूल की छात्रा है। उसने अपनी शिकायत में बताया कि पढ़ाई के दौरान रतनपुर क्षेत्र के ग्राम परसदा में रहने वाले लक्ष्मीनारायण कैवर्त (20) से उसकी जान-पहचान हो गई थी। जिसका फायदा उठाकर युवक उसे जबरन बात करने की कोशिश करता था। इस दौरान उससे दोस्ती करने के बाद स्कूल जाते-आते उसे आटो से उतारकर अपनी बाइक में बैठने के लिए दबाव बनाता था। उसकी हरकतों का विरोध करने पर युवक सड़क पर हंगामा करता था। युवक की हरकतों से डरकर किशोरी ने उसकी बात मान ली और उसके साथ जाने लगी।

परिजनों ने दी थी समझाइश, कुछ दिन रहा शांत
छात्रा उसकी इस हरकतों से परेशान थी। उसने इस घटना की जानकारी अपने परिजनों को दी। मामला सामने आने पर परिजनों ने युवक को समझाइश दी थी। जिस पर वह कुछ दिन शांत रहा। फिर बाद में उसने शारीरिक संबंध बनाने के लिए किशोरी पर दबाव बनाना शुरू कर दिया। इसी दौरान उसने इंस्टाग्राम पर लड़की के नाम से फर्जी आईडी बना लिया और फोटो को वायरल कर दिया। इसकी जानकारी छात्रा ने परिजनों को दी, जिसके बाद वह मामले की शिकायत लेकर थाना पहुंची। जिस पर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।



                                    Hot this week

                                    रायपुर : राजभवन में मनाई गई विश्वकर्मा जयंती

                                    रायपुर: राजभवन में आज विश्वकर्मा जयंती धूमधाम से मनाई...

                                    KORBA : निगम की कर्मशाला व डब्ल्यू.टी.प्लांट में भगवान विश्वकर्मा की हुई पूजा अर्चना

                                    महापौर श्रीमती संजूदेवी राजपूत, आयुक्त श्री आशुतोष पाण्डेय सहित...

                                    Related Articles

                                    Popular Categories