बिलासपुर: छत्तीसगढ़ के यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। रेलवे ने 18 अगस्त से लंबी दूरी की छह ट्रेनों का रायगढ़ स्टेशन में स्टॉपेज देने का फैसला लिया है। इसमें हैदराबाद-रक्सौल, सूरत-मालदा और हावड़ा-साईंनगर शिरडी एक्सप्रेस शामिल है। ट्रेनों का स्टॉपेज मिलने से रायगढ़ के यात्रियों को बेहतर सुविधा मिलेगी।
कोरोना कॉल के बाद से रेलवे ने ट्रेनों को बंद कर दिया था। फिर दो साल बाद जब कोरोना का संक्रमण कम हुआ, तब ट्रेनों की आवाजाही शुरू की गई। लेकिन, रेलवे ने छत्तीसगढ़ के छोटी स्टेशनों में कई एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव बंद कर दिया था, जिसके बाद रेलवे को विरोध का भी सामना करना पड़ा। वहीं, रायगढ़, जांजगीर-चांपा जैसे स्टेशन में दूसरी ट्रेनों को भी स्टॉपेज देने की मांग उठने लगी। ताकि, यात्रियों को सफर में परेशानी न हो और लंबी दूरी की यात्रा करने में आसानी हो।
रायगढ़ स्टेशन में इन छह ट्रेनों की मिलेगी सुविधा
- गाड़ी संख्या 17005 हैदराबाद-रक्सौल एक्सप्रेस 18 अगस्त व गाड़ी संख्या 17006 रक्सौल-हैदराबाद एक्सप्रेस 21 अगस्त से रायगढ़ स्टेशन में ठहराव की सुविधा मिलेगी। इसके अनुसार हैदराबाद-रक्सौल एक्सप्रेस रायगढ़ स्टेशन 16.21 बजे पहुंचेगी और 16.23 बजे रवाना होगी। वहीं, रक्सौल-हैदराबाद एक्सप्रेस रायगढ़ स्टेशन में 2.49 बजे पहुंचेगी और 2.51 बजे रवाना होगी।
- गाड़ी संख्या 13426 सूरत-मालदा एक्सप्रेस का 22 अगस्त और 13425 मालदा-सूरत एक्सप्रेस 20 अगस्त से रायगढ़ स्टेशन में रूकेगी। सूरत-मालदा एक्सप्रेस 10.51 बजे रायगढ़ स्टेशन पहुंचेगी और 10.53 बजे रवाना होगी। इसी तरह मालदा-सूरत एक्सप्रेस रायगढ़ स्टेशन 5.48 बजे पहुंचेगी और 5.50 बजे रवाना होगी।
- गाड़ी संख्या 22894 हावड़ा-साईंनगर शिरडी एक्सप्रेस 24 अगस्त से 23.09 बजे रायगढ़ स्टेशन पहुंचेगी और 23.11 बजे रवाना होगी। इसी तरह 22893 साईंनगर शिरडी-हावड़ा एक्सप्रेस 27 अगस्त से 9.46 बजे रायगढ़ स्टेशन पहुंचेगी और 9.48 बजे रवाना होगी।