Thursday, November 28, 2024
Homeछत्तीसगढ़कोरबाकोरबा: बुजुर्ग की हत्या कर फांसी पर लटकाया... पोस्टमॉर्टम करने वाले डॉक्टर...

कोरबा: बुजुर्ग की हत्या कर फांसी पर लटकाया… पोस्टमॉर्टम करने वाले डॉक्टर का खुलासा, सिर से निकल रहा खून; 2 लोग हिरासत में लिए गए

कोरबा: जिले के ग्राम उतरदा रेलडबरी के आश्रित मोहल्ले रामसागर पारा में 64 साल के बुजुर्ग की फांसी पर लटकी हुई लाश के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। पोस्टमॉर्टम करने वाले डॉक्टर ने बताया कि ये खुदकुशी नहीं बल्कि हत्या है। मामला हरदी बाजार थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक, ग्राम उतरदा रेलडबरी के आश्रित मोहल्ले रामसागर पारा में बुजुर्ग मानसाय कश्यप फांसी के फंदे में लटका हुआ मिला। ये देखकर दामाद देवकरन कश्यप के होश उड़ गए। परिजनों ने पुलिस को घटना की सूचना दी।

मोहल्ले रामसागर पारा में 64 साल के बुजुर्ग की फांसी पर लटकी हुई लाश के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है।

मोहल्ले रामसागर पारा में 64 साल के बुजुर्ग की फांसी पर लटकी हुई लाश के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है।

जानकारी मिलते ही हरदी बाजार थाना प्रभारी निरीक्षक नितिन उपाध्याय अपनी टीम के साथ पहुंचे और शव को फांसी के फंदे से नीचे उतरवाया। जब उन्होंने शव का जायजा लिया, तो मृतक के सिर से खून निकला हुआ दिखा। इस पर पुलिस ने पूछताछ की, तो परिजनों ने इस बारे में कुछ भी जानकारी होने से इनकार कर दिया।

घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस मामले की जांच में जुटी।

घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस मामले की जांच में जुटी।

परिजनों ने पुलिस को बताया कि रात में खाना खाने के बाद सभी लोग सोने चले गए थे। इसके बाद क्या हुआ, उन्हें भी नहीं पता। सुबह उठने पर मानसाय की लाश फंदे पर लटकी हुई मिली।

मामला संदिग्ध लगने पर पुलिस ने डॉग बाघा की मदद ली है। हत्या से जुड़े कुछ अहम सुराग भी मिले हैं, जिसका खुलासा फिलहाल पुलिस ने नहीं किया है। प्राथमिक जांच में ऐसा लग रहा है कि आरोपी ने पहले बुजुर्ग की हत्या की और उसके बाद पुलिस को गुमराह करने के लिए लाश फांसी के फंदे पर लटका दिया।

इधर डॉग बाघा मृतक का गमछा सूंघकर लगभग 200 मीटर दूर ब्रिज कुंवर कुर्मी के घर जा पहुंचा। हरदी बाजार थाना प्रभारी नितिन उपाध्याय ने बताया कि पुलिस ने ब्रिज कुंवर और उसके बेटे पवन कुंवर को हिरासत में लिया है। दोनों से पूछताछ की जा रही है, जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि शुरुआती जांच में ये मामला हत्या का लग रहा है।




RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular