Sunday, November 24, 2024
Homeछत्तीसगढ़सूरजपुर: पशुओं में गांठदार त्वचा रोग का किया जा रहा टीकाकरण... 

सूरजपुर: पशुओं में गांठदार त्वचा रोग का किया जा रहा टीकाकरण… 

सूरजपुर: पशुधन विकास विभाग द्वारा ग्राम पंचायत कुंजनगर एवं कोरेया में बहुउद्देशीय पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 04 पशुधन का उपचार, 88 पशुओं में गांठदार त्वचा रोग (एलएसडी) टीकाकरण, 36 गौवंशीय पशुओं के लिए एवं 27 बकरियों हेतु डिवर्मिंग तथा डिटिंकिग हेतु औषधी पशुपालको को वितरित किया गया। साथ ही जयनगर में 13 घुमन्तु पशुओं को ईयर टैग एवं रेडियम बेल्ट भी पहनाया गया एवं क्षेत्र के पशुपालको से अपील की गई कि अपने पशुओं को खुले में एवं सड़को पर न छोडे। इस कार्य में पशुधन विकास विभाग से पशु चिकित्सा सहायक शल्यज्ञ डॉ. विवेक गुप्ता, डॉ. विशाल प्रसाद, डॉ. आषुतोश चौबे, सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी श्री मुकेश कुर्रे एवं परिचारक श्रीमती संजु प्रजापति, श्रीमती नीतुरानी मण्ड़ल तथा पशुमित्र श्री रामनारायण एवं श्री अमरनाथ उपस्थित रहे।




RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular