Monday, November 25, 2024
Homeछत्तीसगढ़कोरबाकोरबा: गाज गिरने से युवक की मौत... 5 लोग झुलसे, खेत में...

कोरबा: गाज गिरने से युवक की मौत… 5 लोग झुलसे, खेत में काम करते वक्त अचानक गरज-चमक के साथ होने लगी थी बारिश

कोरबा: जिले के ग्राम नवागांव झाबू में खेत में काम करने के दौरान एक ही परिवार के 6 लोगों पर आकाशीय बिजली गिर गई। घटना में एक युवक की मौत हो गई, जबकि 5 लोग मामूली रूप से झुलस गए हैं। मामला दर्री थाना क्षेत्र का है।

मृत युवक के पिता श्याम दास ने बताया कि घटना के वक्त वो घर पर था। बेटा कोमल कुमार दास परिवार के अन्य सदस्यों के साथ खेत में काम करने के लिए गया हुआ था। परिवार के 6 लोग डोंगे से नदी पार कर खेत में काम करने गए थे। इस दौरान अचानक से मौसम बदल गया और गरज-चमक के साथ बारिश होने लगी।

आकाशीय बिजली से कोमल कुमार दास की मौत।

आकाशीय बिजली से कोमल कुमार दास की मौत।

परिवार के सभी सदस्य बारिश से बचने के लिए खेत में बनी झोंपड़ी में चले गए। इसी बीच झोंपड़ी पर आकाशीय बिजली गिरी, जिसमें युवक कोमल दास (25) की मौत हो गई। परिवार के 5 अन्य सदस्य मामूली रूप से झुलस गए हैं।

परिवार के लोग डोंगे में लाश को रखकर नदी के इस पार लेकर आए।

परिवार के लोग डोंगे में लाश को रखकर नदी के इस पार लेकर आए।

परिवार के लोग डोंगे में लाश को रखकर नदी के इस पार लेकर आए। वे युवक को अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टर ने भी उसके मृत होने की पुष्टि कर दी। परिवार ने घटना की सूचना दर्री थाना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया। परिजनों के बयान दर्ज किए गए हैं। परिवार ने बताया कि युवक की शादी सालभर पहले ही हुई थी, लेकिन आकाशीय बिजली गिरने से उसकी असमय मौत हो गई।




RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular