सूरजपुर: छत्तीसगढ़ शासन खेल एवं युवा कल्याण विभाग छत्तीसगढ़ के निर्देशानुसार स्व. मेजर ध्यानचंद जी की जन्मशती के अवसर पर मनाये जाने वाले राष्ट्रीय खेल दिवस इस बार 21 से 29 अगस्त तक मनाया जायेगा। राष्ट्रीय खेल दिवस मनाये जाने हेतु आउटडोर एक्टिविटिस जैसे वॉक, रेस, बॉलीबाल, हॉकी, मिनी फुटबॉल, टेनिस बॉल क्रिकेट, इंडोर एक्टिविटिस जैसे बैडमिंटन, चेस, बास्केटबॉल, टेबल टेनिस, टग ऑफ वार और फन गेम्स जैसे लेमन रेस, सैक रेस, रोप जम्पिंग, खो-खो, लगोरी, लंगडी एवं प्लैंक चैलेंज इत्यादि विभिन्न आयु समूहों में उच्च शिक्षा विभाग, स्कूल शिक्षा विभाग एवं अन्य संबंधित विभागों द्वारा आयोजित करने तथा खेलो इंडिया के पोर्टल https://fitindia.gov.in/ or Fit India Mobile App पर गतिविधियों की वीडियो अपलोड किया जा सकता है। इस अवसर पर प्रतिदिन फिट इंडिया प्लेज के तहत प्रतिज्ञा लिया जाना है। इस कार्यक्रम का नोडल खेल एवं युवा कल्याण विभाग को बनाया गया है। 29 अगस्त को खेल दिवस के अवसर पर सभी विजेता प्रतिभागियों को संबंधित विभाग द्वारा पुरस्कृत किया जायेगा।