सूरजपुर: शासकीय बालक माध्यमिक शाला रामानुजनगर के प्रांगण में सरगुजा विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष व प्रेम नगर विधायक खेल साय सिंह व जिला पंचायत उपाध्यक्ष नरेश रजवाडे के हाथों जनपद पंचायत रामानुजनगर के सीईओ संजय राय के द्वारा स्वयं के खर्चे से विद्यालय से अध्यनरत आर्थिक रूप से कमजोर तीस विद्यार्थियों को जूता-मोजा और खेल सामग्री प्रदान किया गया था। साथ ही विकासखंड शिक्षा अधिकारी पंडित भारद्वाज के द्वारा अतिरिक्त खेलगाड़िया सामग्री का भी वितरण किया गया। विदित हो कि यहां पदस्थ शिक्षक बिहारी लाल साहू विद्यालय व बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु नवाचारी गतिविधियों में संलग्न रहते हैं, उनके द्वारा प्रत्येक शनिवार आज के शिक्षक के रूप में किसी अधिकारी, व्यापारी व सामाजिक कार्यकर्ता को बच्चों के बीच प्रस्तुत किया जाता है। जिससे बच्चे उनके अनुभव का लाभ लेकर पुस्तकीय ज्ञान के अतिरिक्त अन्य ज्ञान भी प्राप्त कर सकें व उनका बौद्धिक विकास हो सके। इसी तारतम्य में विगत सप्ताह जनपद पंचायत रामानुजनगर के सीईओ संजय राय को आज के शिक्षक के रूप में आमंत्रित किया गया था जिसमें उन्होंने बच्चों को शिक्षा के प्रति लगाव और समय की उपयोगिता पर विस्तार से संदेश देते हुए आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को जूता मोजा वह खेल सामग्री स्वयं के खर्चे से प्रदान देने की बात कही। उक्त सामग्री छत्तीसगढ़ ओलंपिक कार्यक्रम के समापन में पहुचें विधायक व अन्य समस्त अतिथियों के द्वारा वितरित किया गया साथ ही शिक्षक बिहारी लाल साहू के इस पहल की सराहना भी की गई और सीईओ राय को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।