Friday, December 27, 2024
              Homeछत्तीसगढ़कोरबाकोरबा: राजस्व मंत्री का शहरवासियों को तोहफा... अशोक वाटिका आक्सीजोन उद्यान का...

              कोरबा: राजस्व मंत्री का शहरवासियों को तोहफा… अशोक वाटिका आक्सीजोन उद्यान का किया लोकार्पण

              कोरबा (BCC NEWS 24): राजस्व मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल के करकमलों से टी.पी.नगर स्थित अशोक वाटिका उद्यान का लोकार्पण किया गया। मान. राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य में अशोक वाटिका उद्यान (आक्सीजोन) फीता काटकर लोकार्पण किया गया। इस अवसर पर अध्यक्षता महापौर श्री राजकिशोर प्रसाद के द्वारा किया गया, वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में सभापति श्री श्यामसुंदर सोनी व निगम आयुक्त सुश्री प्रतिष्ठा ममगाई के साथ ही मेयर इन काउंसिल सदस्य, पार्षदगण व एल्डरमेनगण व विभिन्न समाजों के प्रमुख पदाधिकारीगण आदि उपस्थित थे।

              जिला खनिज न्यास मद लगभग 1202.73 लाख रूपये की लागत से कोरबा के स्टेडियम रोड स्थित अशोक वाटिका का लोकार्पण किया गया। इस आक्सीजोन उद्यान में सभी आयु वर्ग के लोगों के लिए पर्यटन, मनोरंजन, स्वास्थ्य, योगा, प्राणायाम व खेलकूद सहित अन्य सुविधाएं ओपन योगा, क्रिकेट ट्राफ (स्पोर्ट्स जोन), गार्डन, लैण्ड स्केपिंग, प्लांटेशन, उद्यानिकी, फाउण्टेन बबर्लर, चिल्ड्रन प्ले एरिया, रेस्टोरेंट (फूड जोन), इलेक्ट्रीशियन स्ट्रीट लाईटिंग एवं डेकोरेटिव लाईट, महिला-पुरूषों के लिए पृथक-पृथक टायलेट सुविधा, वाटरबाडी, बोरवेल सहित पम्प, इंटरनल पानी सप्लाई, बाउण्ड्रीवाल व भव्य प्रवेशद्वार सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं, मूरम जोगिंग टेªक, स्टोन फाउण्टेन, पार्किंग एरिया सहित स्टाम्प्ड क्रांकीट इत्यादि का निर्माण कार्य किया गया है, जिससे शहरवासियों को स्वास्थ्य सुंदर एवं आक्सीजोन गार्डन का निर्माण किया गया है, जो शहरवासियों के अत्यधिक लाभदायी है।

              इस अवसर पर राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल ने कहा कि छत्तीसगढ़ शासन के यशस्वी मान.मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के कोरबा प्रवास के दौरान एवं छत्तीसगढ़ के विधानसभा के अध्यक्ष डॉ.चरणदास महंत, उप मुख्यमंत्री श्री टी.एस.सिंहदेव एवं वरिष्ठ नेताओं के समक्ष कोरबा जिला प्रदूषण के दंस से झेल रहे जिसकी निजात पाने के लिए कोरबा के मुख्य शहर में फारेस्ट विभाग के अधीनस्थ अशोक वाटिका को आक्सीजोन उद्यान निर्माण कराने की मांग की गई थी। छत्तीसगढ़ के यशस्वी मान.मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी ने हमारे कोरबा के प्रदूषण के दंस को देखते हुए अशोक वाटिका को आक्सीजोन उद्यान निर्माण कराने की स्वीकृति प्रदान की गई।

              उन्होने कहा कि सन 1996 में जब मैं साडा अध्यक्ष था, तो इंदिरा स्टेडियम का लोकार्पण हुआ तब स्टेडियम को देखने के लिए तीन-चार हजार आदमी देखने के लिए आते थे कि स्टेडियम का निर्माण कैसा हुआ है, तब से लेकर आज तक मेरे द्वारा कोरबा के विकास के लिऐ हमेशा प्रयास किया है, जब मैं पहली बार सन 2008 में कोरबा का विधायक बना, तब से कोरबा को विकसित करने के लिए प्रयास था, जब मेरी धर्मपत्नी श्रीमती रेणु अग्रवाल कांग्रेस की तरफ से पहली बार महापौर निर्वाचित हुई तो उस समय भी कोरबा का बहुत विकास किया गया, जब छत्तीसगढ़ शासन ने वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं के सहयोग से मुझे मंत्री मण्डल में शामिल किया गया तो मेरे द्वारा भी कोरबा में हर क्षेत्र का विकास किया चाहे शिक्षा, चिकित्सा, स्वास्थ्य, सड़क, नाली, सामाजिक विकास के साथ-साथ अन्य क्षेत्रों में भी कोरबा के विकास के लिए मान.मुख्यमंत्री जी से निवेदन करने पर हमे सभी तरह के मांगों को पूरी किये है। वर्तमान में कोरबा को मेडिकल कालेज एवं 13 हजार करोड की पावर प्लांट इत्यादि मांगे पूरी की है तथा कोरबा को विकसित करने में हमारे माननीय मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल, विधानसभा अध्यक्ष डॉ.चरणदास महंत, उप मुख्यमंत्री श्री टी.एस.सिंहदेव, कोरबा लोकसभा क्षेत्र की सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत एवं वरिष्ठ कांग्र्रेस नेताओं को धन्यवाद ज्ञाप्ति करता हूॅं।

              अग्रवाल समाज के प्रमुख श्रीकांत बुधिया ने अशोक वाटिका लोकार्पण अवसर पर बताया कि हमारे मार्निंग टीम द्वारा रोज इस उद्यान में आया करते थे, तो यह उद्यान जंगल स्वरूप था, तो हमारे टीम द्वारा राजस्व मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल से निवेदन करने पर इस उद्यान को आक्सीजोन के रूप में निर्माण किया गया, जो बहुत ही काबिलेतारिफ है। ब्रम्हकुमारी के रूकमणी दीदी ने ओम शांति, ओमशांति कहते हुए आज का दिन बहुत ही हर्ष का दिन है, हमारे राजस्व मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल भाई ने आक्सीजोन उद्यान का निर्माण कर जो सुविधाएं उपलब्ध कराये हैं, बहुत ही सुंदर साकार देख रहे हैं और परमात्मा शिव का आशीर्वाद उन पर सदैव बना रहे। कुर्मी समाज के आर.के.वर्मा ने कहा कि सभी समाजों के लिए राजस्व मंत्री ने सामुदायिक भवन एवं विभिन्न क्षेत्रों में गार्डन का निर्माण किया गया है, हमारे कुर्मी एवं गभेल समाज के तरफ से उन्हें बहुत शुभकामनाएं देते हैं। सर्व यादव समाज नत्थूलाल यादव के द्वारा कहा गया कि स्वास्थ्य, शिक्षा, गार्डन, रोड, नाली, समाज को बैठने के लिए स्थान मिला है तथा शहर का जो विकास हो रहा है, मान.राजस्व मंत्री के सहयोग से हो रहा है। साहू समाज के प्रमुख गिरजा साहू ने कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, नाली, कोरबा शहर का विकास, समाज के मांग के अनुरूप मंत्री महोदय ने सभी समाजों को सामुदायिक भवन प्रदान किया है तथा समाज के मांग के अनुरूप राजस्व मंत्री ने सभी को पर्याप्त समय दिया है तथा उनके मांग अनुरूप कार्य किया है तथा उनके द्वारा यह कहा भी गया कि राजस्व मंत्री ने जो काम होना है, उसे साफ सुथरा बता देते हैं कि यह काम हो जाएगा, पूर्ण रूप से जानकारी देते हैं, इसके लिए साहू समाज द्वारा राजस्व मंत्री को आश्वास्त किया कि तन-मन-धन से हमारे द्वारा सहयोग प्रदान किया जाएगा।
              महापौर श्री राजकिशोर प्रसाद ने अशोक वाटिका उद्यान के लोकार्पण अवसर पर कहा कि माननीय राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल के सहयोग से आज कोरबा शहर को आक्सीजोन उद्यान की सौगात मिला है, जो शहरवासियों के लिए अत्यधिक लाभादायी सिद्ध होगा। इस अवसर पर नगर पालिक निगम के सभापति, मेयर इन काउंसिल सदस्य, पार्षदगण, एल्डरमेनगण,नगर पालिक निगम कोरबा के अधिकारी कर्मचारीगण एवं कोरबा के प्रतिष्ठित नागरिकगण इस कार्यक्रम में उपस्थित सभी को तहेदिल से धन्यवाद एवं आभार प्रदर्शन करता हूॅ।

              नगर पालिक निगम कोरबा के सभापति श्री श्यामसुंदर सोनी ने कहा कि कोरबा शहर के निवासियों केा अशोक वाटिका को आक्सी जोन गार्डन के रूप में प्रदान किया है, जो बहुत ही काबिले तारिफ है, सभापति ने आगे कहा कि मंत्री महोदय का जैसा नाम, वैसा काम है। चाहे शहर का विकास हो, सड़क का विकास हो, नाली का विकास हो, शिक्षा का विकास हो, समाज का विकास हो, विभिन्न क्षेत्रों में विकास कार्य किये हैं। लोकार्पण कार्यक्रम  के अवसर पर निगम के जोन कमिश्नर श्री अखिलेश शुक्ला के द्वारा अशोक वाटिका उद्यान के लोकार्पण के स्वागत एवं उद्घोषणा में कहा कि कोरबा के आक्सीजोन उद्यान का निर्माण कराया गया है।

              लोकार्पण कार्यक्रम के अवसर पर सभापति श्री श्यामसुंदर सोनी के साथ ही श्रीमती सपना चौहान, संतोष राठौर, सुनील पटेल, सुखसागर निर्मलकर, कृपाराम साहू, पार्षद रवि सिंह चंदेल, शैलेन्द्र सिंह पप्पी, राजेश सूर्यवंशी, अनुज जायसवाल, दिनेश सोनी, पुष्पा-देवीदयाल सोनी, एल्डरमेन बच्चूलाल मखवानी, सनददास दीवान, आरिफ खान, रामगोपाल यादव, रूपा मिश्रा, गीता गभेल, निगम के अपर आयुक्त खजांची कुम्हार, उपायुक्त पवन वर्मा, अधीक्षण अभियंता एम.वर्मा, कार्यपालन अभियंता ए.के.शर्मा, जोन कमिश्नर अखिलेश शुक्ला, तपन तिवारी, अग्रवाल समाज के प्रमुख श्रीकांत बुधिया, मुस्लिम समाज से हाजी अखलाख खान, ब्रम्हाण समाज के अरूण शर्मा, अवधेश सिंह, कंवर समाज से पूर्व सभापति धूरपाल सिंह कंवर, रोटरी क्लब से डॉ.बी.बी.बोर्ड, मंजीत सिंह, राजेन्द्र सिंह, अग्रवाल समाज, जायसवाल समाज, छ.ग. कलार समाज, सर्वयादव समाज,  यादव एकता मंच, सिंधी समाज, गुजराती समाज, पाटीदार समाज, सर्वब्राम्हण समाज, जैन समाज, साहू समाज, राठौर समाज, श्रीवास समाज, निषाद समाज, कोरबा पूर्वांचल समाज, कुशवाहा समाज, भूमिहार समाज, पटेल समाज, बरेठ समाज, चन्द्रा समाज, कंवर, समाज, भारिया समाज, कुर्मी समाज, चौहान समाज, वैष्णव समाज, केशरवानी समाज, स्वर्णकार समाज, महंत समाज, क्रिश्चियन समाज, बंगाली समाज आदि समाजों के पदाधिकारी व सदस्यगण के साथ निगम के अधिकारी कर्मचारीगण उपस्थित थे। 




                    RELATED ARTICLES
                    - Advertisment -

                          Most Popular