Thursday, December 26, 2024
              Homeछत्तीसगढ़कोरबाCG: मेट्रोमोनियल साइट पर युवती से फ्रॉड... NRI डॉक्टर बताकर दोस्ती की,...

              CG: मेट्रोमोनियल साइट पर युवती से फ्रॉड… NRI डॉक्टर बताकर दोस्ती की, फिर शादी का दिया झांसा; एयरपोर्ट में फंस गया हूं, कहकर ठगे 21 लाख

              छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में एक युवती साइबर फ्रॉड की शिकार हो गई। मेट्रोमोनियल साइट पर एक युवक ने खुद को NRI बताकर युवती से दोस्ती की। फिर शादी कर कारोबार करने का झांसा दिया। इस दौरान युवती से मिलने आने की बात कही और फिर एयरपोर्ट में फंसने के बहाने उससे 21 लाख रुपए ठग लिए। ठगी की शिकार युवती की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। मामला साइबर थाने का है।

              रेंज साइबर थाना प्रभारी मनोज नायक ने बताया कि उसलापुर में रहने वाली एक 22 साल युवती ने शादी डॉट कॉम में आईडी बनाई और अपना बायोडाटा अपलोड किया था। इस दौरान कथित डॉक्टर समेश छंजी नाम के युवक से उसकी बातचीत शुरू हुई। युवक ने खुद को NRI बताया और अपना बायोडाटा भेजा। इसके बाद उसने ड्यूल सिटीजनशिप के कागज भी भेजे।

              साइबर फ्रॉड के चक्कर में फंस गई युवती और हो गई ठगी का शिकार।

              युवती को भरोसा नहीं हुआ तो इंडिया में क्लीनिक खोलने दिया झांसा
              बातचीत के दौरान पहले युवती को उस पर भरोसा नहीं हुआ। इसके साथ ही वह विदेश जाने से मना करने लगी। तब कथित डॉक्टर ने उसे भरोसा दिलाया कि वह इंडिया आकर अपना क्लीनिक ओपन करेगा और दोनों साथ रहेंगे। इस पर युवती उसकी बातों में आ गई। बातचीत होने के कुछ समय बाद युवक ने युवती को कॉल किया और भारत आने इंश्योरेंस के नाम से पैसे मांगे, जिस पर युवती ने उसके अकाउंट में 25 हजार रुपए ट्रांसफर कर दिए।

              कथित डॉक्टर बोला- एयरपोर्ट में फंस गया हूं, 21 लाख लगेगा
              फिर बाद में कथित डॉक्टर ने युवती को कॉल कर बताया कि वह एयरपोर्ट पहुंच गया है और यहां फंस गया है। उसे 21 लाख रुपए देना होगा। युवती को झांसे में लेकर अलग-अलग तरीके से 20 लाख रुपए से अधिक रकम ले ली। इसके बाद युवक ने उससे बातचीत करना बंद कर दिया। ठगी का एहसास होने पर युवती ने पुलिस से शिकायत की, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 420 और 43, 66 (डी) आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है।

              वेबसाइट पर सक्रिय रहता है ऑनलाइन ठगी करने वाला गिरोह, इसलिए रहें सावधान।

              वेबसाइट पर सक्रिय रहता है ऑनलाइन ठगी करने वाला गिरोह, इसलिए रहें सावधान।

              सतर्कता में ही सुरक्षा है, साइबर फ्रॉड से रहें सावधान

              • मेट्रोमोनियल साइट्स पर फर्जीवाड़े की खबरें तकरीबन पूरे देश से आ रही हैं। हमारा मकसद आपको सतर्क करना है। आप किसी भी साइट्स में प्रोफाइल फाइनल करने के बाद उस शख्स के बारे में छानबीन जरूर करें।
              • किसी भी नए शख्स के साथ ऑनलाइन ट्रांजैक्शन करने से बचें।
              • अगर कोई रिश्ते के नाम पर आपसे पैसा मांगता है तो आपके कान खड़े हो जाने चाहिए।
              • आप ये सुनिश्चित करने के बाद ही पैसा दें कि क्या वाकई जो बात उसने बताई है वो सही है.
              • सामने वाले के बारे में जानने के लिए उसके गांव, शहर, राज्य के अन्य लोगों का संपर्क निकालकर ऑफलाइन भी जानकारी इकट्ठा करें।



                    RELATED ARTICLES
                    - Advertisment -

                          Most Popular