रायगढ़: जिले में शराब के नशे में पत्नी का इधर-उधर घूमना पति को इतना नागवार गुजरा कि उसने डंडे से पीट-पीटकर अपनी पत्नी की हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। मामला कापू थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक, ग्राम बताती खालपारा में बुधवार की शाम पति महेश मंझवार (50) का अपनी पत्नी भजन कुंवर (45) के बीच जमकर विवाद हो गया। मृतका के परिजनों ने बताया कि 30 अगस्त की शाम महेश ने अपनी पत्नी से कहा कि भाभी नैहरी बाई का निधन हो गया है। सोमवार को होने वाले अंतिम संस्कार के लिए लकड़ी, दोना और पत्तल इकट्ठा करना है।
इधर पत्नी भजन कुंवर शराब के नशे में धुत इधर-उधर घूम रही थी और पति की बात पर ध्यान नहीं दे रही थी, जिससे पति महेश का गुस्सा भड़क गया। उसने कहा कि रिश्तेदारी में कोई खत्म हो गया है और तुम शराब पीकर घूम रही हो। इसी बात पर दोनों के बीच विवाद बढ़ा और महेश मंझवार ने गुस्से में आकर गालीगलौज करते हुए पत्नी की डंडे से जमकर पिटाई कर दी। शरीर के अंदरूनी हिस्सों में गंभीर चोट लगने की वजह से भजन कुंवर की मौके पर ही मौत हो गई।
मामले की जानकारी मिलने पर कापू थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया। पुलिस ने परिजनों के बयान दर्ज किए। फरार आरोपी को पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया है। हत्या में इस्तेमाल डंडे को भी जब्त कर लिया गया है। शुक्रवार को आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।