Friday, November 14, 2025

              CG: बस का टायर फटा, अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई… यात्रियों को मामूली चोट, गाड़ी के सामने का हिस्सा क्षतिग्रस्त

              RAIGARH: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में शनिवार सुबह बस का टायर फट जाने के बाद वो पेड़ से जा टकराई। हादसे में कुछ लोगों को मामूली चोट लगी है। वहीं बस के सामने का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है। मामला घरघोड़ा थाना क्षेत्र का है।

              जानकारी के मुताबिक, शनिवार सुबह करीब साढ़े 9 बजे रायगढ़ के केवड़ाबाड़ी बस स्टैंड से यात्रियों को लेकर निकली राधास्वामी बस क्रमांक सीजी 13 एजे 2219 तमनार के मिलूपारा जा रही थी। इसी बीच घरघोड़ा थाने से 3 किलोमीटर पहले झारीपाली के पास बस के सामने का टायर फट गया।

              हादसे में कुछ लोगों को मामूली चोट लगी है। सभी को दूसरी गाड़ी से गंतव्य तक पहुंचाने की व्यवस्था की जा रही है।

              हादसे में कुछ लोगों को मामूली चोट लगी है। सभी को दूसरी गाड़ी से गंतव्य तक पहुंचाने की व्यवस्था की जा रही है।

              टायर फटने की तेज आवाज से सभी यात्री घबरा गए। इधर तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई। दुर्घटना में बस के सामने बैठे कुछ लोगों को मामूली चोट लगी है।बस के सामने का हिस्सा क्षतिग्रस्त हुआ है।

              रायगढ़ जिले में शनिवार सुबह बस का टायर फट जाने के बाद वो पेड़ से जा टकराई।

              रायगढ़ जिले में शनिवार सुबह बस का टायर फट जाने के बाद वो पेड़ से जा टकराई।

              बस में 30 से अधिक यात्री सवार थे। इस बस को पूंजीपथरा से होते हुए तमनार मिलूपारा जाना था, लेकिन इस रास्ते की सड़क बहुत खराब होने के कारण बस चालक घरघोड़ा की तरफ से यात्रियों को लेकर तमनार जाने के लिए निकला था, लेकिन इससे पहले ही यह दुर्घटना हो गई।

              घटना की सूचना मिलने पर घरघोड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची।

              घटना की सूचना मिलने पर घरघोड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची।

              घटना की सूचना मिलने पर घरघोड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। यात्रियों को मामूली चोट लगी है, इसलिए किसी को अस्पताल भेजने की जरूरत नहीं पड़ी। पुलिस ने यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए दूसरी गाड़ी की व्यवस्था की।


                              Hot this week

                              रायपुर : बरमकेला क्षेत्र में 120 क्विंटल अवैध धान जब्त 

                              माधोपाली में दो व्यापारियों पर कार्रवाईरायपुर: सारंगढ़-बिलाईगढ़ कलेक्टर डॉ....

                              रायपुर : सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती पर ‘यूनिटी मार्च’ का भव्य आयोजन

                              राष्ट्रीय एकता, अखंडता और सुरक्षा बनाए रखने दिलाई गई...

                              रायपुर : पशु-पक्षी जीवन का आधार, किसान पशुपालन कर बढ़ाएं अपनी कमाई – अरुण साव

                              उप मुख्यमंत्री ने पशु-पक्षी प्रदर्शनी मेला का किया अवलोकनपशु...

                              रायपुर : प्रधानमंत्री सूर्यघर योजना से ग्रामीण बन रहे ऊर्जादाता

                              अतिरिक्त बिजली से हो रही आमदनीरायपुर: प्रधानमंत्री सूर्यघर-मुफ्त बिजली...

                              Related Articles

                              Popular Categories