Thursday, September 18, 2025

CG: विनोद वर्मा के बेटों-बहनोई से ED की पूछताछ… CM के OSD खुद दफ्तर लेकर पहुंचे; कहा- कल पत्नी को लेकर आऊंगा, नहीं टूटेगा हौसला

RAIPUR: रायपुर में ED ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के राजनीतिक सलाहकार विनोद वर्मा के बाद उनके दोनों बेटों और बहनोई को पूछताछ के लिए दफ्तर बुलाया है। विनोद वर्मा बुधवार को खुद अपने बेटे पुनर्वसु, तथागत और बहनोई तुकेंद्र वर्मा को साथ लेकर राजधानी के पुजारी पार्क इलाके में स्थित ED के दफ्तर पहुंचे हैं। उन्होंने बताया कि गुरुवार को उनकी पत्नी को भी बुलाया गया है और वे उन्हें लेकर जाएंगे।

वर्मा ने कहा कि बच्चों को जिस तरह स्कूल छोड़ने जाता था, वैसे ही आज बच्चों को ED दफ्तर छोड़ने आया हूं। उन्होंने कहा कि पूछताछ में हम पूरा सहयोग कर रहे हैं। बस जांच निष्पक्ष होनी चाहिए। ED ने मुख्यमंत्री के सलाहकार वर्मा और सीएम के दो ओएसडी के यहां 23 अगस्त को छापा मारा था। इसके बाद 28 अगस्त को उन्हें पूछताछ के लिए ED कार्यालय बुलाया गया था अब बेटों को बुलाया है।

बेटों को ED दफ्तर छोड़ने के बाद विनोद वर्मा ने ये ट्वीट किया है।

बेटों को ED दफ्तर छोड़ने के बाद विनोद वर्मा ने ये ट्वीट किया है।

भूपेश जी और उनकी टीम के हौसले नहीं तोड़ सकती
ईडी ने अब मेरे परिवार को बुला लिया है। मैं दोनों बेटों पुनर्वसु, तथागत और बहनोई तुकेंद्र वर्मा को ED के दफ्तर छोड़ आया हूं। कल मेरी पत्नी जया को बुलाया गया है। केंद्र सरकार के इशारे पर एजेंसियां चाहे जो कर ले वे @bhupeshbaghel जी और उनकी टीम के हौसले नहीं तोड़ सकती।

वर्मा ने आरोपों को किया था खारिज
छापे के बाद विनोद वर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस लेकर ED के सारे आरोपों को सिरे से खारिज किया था। उन्होंने ED की छापेमारी का आधार एक मैगजीन में छपी मनोहर कहानी को बताया है। ऑनलाइन गेमिंग ऐप के मामले में गिरफ्तार आरोपी चंद्र भूषण वर्मा से अपने संबंधों को सिरे से खारिज किया। साथ ही ED की कार्रवाई को डकैती बताया है।

इससे पहले वर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस लेकर अपने उपर लगे सारे आरोपों को खारिज किया था।

इससे पहले वर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस लेकर अपने उपर लगे सारे आरोपों को खारिज किया था।

छापे के बाद मीडिया के सामने आकर विनोद वर्मा ने आरोप लगाया था कि ED अब अफवाहों पर काम कर रही है। उन्होंने कहा कि मैं 1987 से पत्रकार हूं और कुछ साल पहले राजनेता बन गया। मेरे पास कुछ भी नहीं है। उन्होंने कहा था कि ED कह रही है कि मैं 65 करोड़ रुपए की लॉन्ड्रिंग में शामिल हूं, जबकि मैंने अठन्नी भी लॉन्ड्रिंग नहीं की।

ED ने विनोद वर्मा पर लगाए हैं गंभीर आरोप
दुबई से संचालित होने वाले और ऑनलाइन सट्टेबाजी से संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग जांच के सिलसिले में अरेस्ट किए गए ASI चंद्रभूषण वर्मा समेत 4 लोगों को कोर्ट ने न्यायिक रिमांड में जेल भेज दिया है। ED के मुताबिक ASI चंद्रभूषण का विनोद वर्मा से संबंध है और इसी आधार पर उसने पुलिस के कुछ पुलिस अधिकारियों और छत्तीसगढ़ में सत्ता में बैठे नेताओं को 65 करोड़ रुपए की रिश्वत दी। ये भी आरोप है कि विनोद वर्मा के जरिए से ASI वर्मा के मुख्यमंत्री कार्यालय तक संपर्क थे।



                                    Hot this week

                                    KORBA : आईटीआई पाली में प्रवेश हेतु पंजीयन 21 सितंबर तक

                                    कोरबा (BCC NEWS 24): शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था पाली...

                                    रायपुर : स्मार्ट चैटबॉट से घर बैठे मिलेगी नागरिक सुविधाएं

                                    बिलासपुर नगर निगम प्रदेश का पहला नगरीय निकाय होगावॉट्सएप्प...

                                    Related Articles

                                    Popular Categories