Wednesday, November 26, 2025

              सूरजपुर: दवनसरा स्कूल में मनाया गया ग्रीन स्कूल ड्राईव डे… 

              सूरजपुर: स्वच्छता पखवाड़ा 01 सितम्बर से 15 सितम्बर 2023 के तारतम्य में आज ओड़गी ब्लाक के पूर्व माध्यमिक शाला दवनसरा में स्वच्छता पखवाड़ा अन्तर्गत ’’ग्रीन स्कूल ड्राईव डे’’ मनाया गया। जिसके अन्तर्गत बच्चों को जल संरक्षण, सिंगलयुज प्लास्टिक का निषेध जैसे विषय पर स्लोगन, पोस्टर, पम्पलेट के साथ रैली निकाला गया। जल के संरक्षण से होने वाले लाभ एवं दूरगामी परिणामों के बारे में विस्तार से बताया गया। बच्चों को जल के उचित उपयोग एवं न्यूनतम खर्च हेतु प्रोत्साहित किया गया, साथ ही यह समझाइश दी गयी कि वे अपने घर में भी अपने माता-पिता को इसके प्रति जागरूक करें। जल की कमी से होने वाले दुष्परिणाम के बारे में भी जानकारी दी गयी।


                              Hot this week

                              Related Articles

                              Popular Categories