Thursday, July 3, 2025

रायपुर: जल जीवन मिशन: राज्य में 29.36 लाख से अधिक परिवारों को मिला घरेलू नल कनेक्शन…

  • घरेलू नल कनेक्शन देने में जांजगीर-चांपा जिला सबसे आगे

रायपुर: राज्य के ग्रामीण अंचलों में निःशुल्क घरेलू नल कनेक्शन देने का काम तेजी से किया जा रहा है। प्रदेश में जल जीवन मिशन के अंतर्गत घरों में शुद्ध पेयजल आपूर्ति के लिए चलाए जा रहे इस अभियान के अंतर्गत 49 लाख 92 हजार 786 परिवारों को घरेलू नल कनेक्शन दिए जाने के विरूद्ध वर्तमान में 29 लाख 36 हजार 958 घरेलू नल कनेक्शन दिए जा चुके हैं। इसके साथ-साथ राज्य के 39 हजार 113 स्कूलों, 37 हजार 501 आंगनबाड़ी केन्द्रों तथा 15 हजार 616 ग्राम पंचायत भवनों और सामुदायिक उप-स्वास्थ्य केन्द्रों में टेप नल के माध्यम से शुद्ध पेयजल की आपूर्ति की व्यवस्था की गई है। छत्तीसगढ़ का जांजगीर-चांपा जिला 01 लाख 45 हजार 967 ग्रामीण परिवारों को घरेलू नल कनेक्शन देकर सबसे आगे है। इसी तरह रायपुर जिला 01 लाख 45 हजार 494, महासमुंद जिले में 01 लाख 45 हजार 290 परिवारों को घरेलू नल कनेक्शन देने में क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर है।

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के नेतृत्व और लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री गुरु रुद्रकुमार के मार्गदर्शन में चलाए जा रहे इस जल जीवन मिशन के अंतर्गत राज्य में प्रति व्यक्ति, प्रतिदिन 55 लीटर के मान से शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराया जा रहा है, इसके लिए सभी जिलों में कार्ययोजना तैयार कर तेजी से कार्य किए जा रहे हैं। इस मिशन के तहत घरेलू नल कनेक्शन के अतिरिक्त स्कूल, उप-स्वास्थ्य केंद्र एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों में भी रनिंग वाटर की व्यवस्था की जा रही है। इसके साथ ही साथ राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना नरवा, गरवा, घुरवा, बाड़ी के अंतर्गत बनाए गए गौठानों में भी पेयजल की आपूर्ति की जा रही है। उल्लेखनीय है कि सचिव लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी डॉ. एस. भारतीदासन एवं मिशन संचालक श्री आलोक कटियार द्वारा जमीनी स्तर पर राज्य में सिंगल विलेज स्कीम और मल्टी विलेज स्कीम और अन्य पेयजल योजनाओं सहित जल जीवन मिशन के कार्यों का क्रियान्वयन की लगातार मॉनीटरिंग की जा रही है।

जल जीवन मिशन के तहत अब तक धमतरी जिले में 01 लाख 33 हजार 373, रायगढ़ जिला में 01 लाख 32 हजार 692, बिलासपुर में 01 लाख 28 हजार 590, कवर्धा 01 लाख 27 हजार 811, बलौदाबाजार-भाटापारा में 01 लाख 26 हजार 515 घरेलू नल कनेक्शन दिए गए हैं। इसी प्रकार मुंगेली में 01 लाख 21 हजार 471, दुर्ग जिले में 01 लाख 18 हजार 583 तथा बालोद में 01 लाख 17 हजार 053 नल कनेक्शन दिए जा चुके हैं। इसी तरह बेमेतरा जिले में 01 लाख 17 हजार 007, राजनांदगांव जिला 01 लाख 15 हजार 166, सक्ती में 01 लाख 09 हजार 141, गरियाबंद 93 हजार 289, बलरामपुर में 92 हजार 710, जशपुर में 91 हजार 297, कोरबा में 90 हजार 964, सरगुजा जिले के 89 हजार 791, बस्तर में 88 हजार 685 शुद्ध पेयजल के लिए घरेलू नल कनेक्शन दिए गए हैं। सूरजपुर में 83 हजार 355, कोण्डागांव में 80 हजार 251, कांकेर 76 हजार 123, सांरगढ़-बिलाईगढ़ में 66 हजार 107, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई में 50 हजार 260, मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर में 45 हजार 253, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में 41 हजार 393, मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी में 31 हजार 808, सुकमा में 31 हजार 302, कोरिया में 28 हजार 959, बीजापुर 26 हजार 881, दंतेवाड़ा में 26 हजार 395 और नारायणपुर जिले में 17 हजार 982 ग्रामीण परिवारों को शुद्ध पेयजल के लिए घरेलू नल कनेक्शन दिए जा चुके हैं।


                              Hot this week

                              रायपुर: छत्तीसगढ़ में लंबित मामलों के निराकरण के लिए चलेगा “मध्यस्थता राष्ट्र के लिए” अभियान

                              उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश श्री न्यायमूर्ति रमेश सिन्हा...

                              रायपुर: छत्तीसगढ़ सरकार के किसान हितैषी निर्णयों से खेती में उत्साह

                              जशपुर जिले में उर्वरक उठाव में 16.13 प्रतिशत और...

                              रायपुर: माओवाद प्रभावित सुरपनगुड़ा में युक्तिकरण से जगी शिक्षा की नई उम्मीद

                              नियमित शिक्षक की नियुक्ति से बच्चों को मिली गुणवत्तापूर्ण...

                              Related Articles

                              Popular Categories

                              spot_imgspot_img