दंतेवाड़ा जिले में इंद्रावती नदी में नाव पलटने से 8 लोग डूब गए हैं।
दंतेवाड़ा: छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में इंद्रावती नदी में नाव पलटने से 7 लोग डूब गए हैं। बताया जा रहा है कि मुचनार घाट में यह हादसा हुआ है। सभी ग्रामीण लकड़ी की छोटी नाव से उफनती नदी को पार कर रहे थे।
नाव में सवार सभी ग्रामीण बह गए। बताया जा रहा है कि इनमें कुछ बच्चे और महिलाएं भी हैं। फिलहाल पुलिस की टीम मौके के लिए रवाना हुई है।
सभी ग्रामीण कोडेनार और कौशलनार गांव के हैं। यह हादसा कोडनार घाट में हुआ है और लोग बहते हुए मुचनार घाट तक पहुंच गए। इनमें से 4 लोग पेड़ में फंसे हुए हैं वहीं 1 को निकाल लिया गया है। वहीं 2 लोग लापता हैं।